जमशेदपुर : गोविंदपुर शेषनगर थीम पार्क स्थित मनोकामना काली मंदिर के प्रांगण में एक मानसिक विक्षिप्त की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी पाकर पूर्व प्रभारी मुखिया कांता देवी,मंदिर आस पास के लोग उपस्थित थे।
Wed Nov 3 , 2021
जमशेदपुर:इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यों ने दिपावली के अवसर पर एक दिन पूर्व मस्ती की पाठशालाके बच्चों और स्टाफ के साथ मिलकर दीवाली मनाई। इस अवसर पर क्लब ने मिट्टी के दिये,कुछ छोटे छोटे पटाखे बच्चो को दिए गये साथ ही बच्चो मेमिठाई और स्नैक्स भी बांटा गया ,दिये […]