निजी स्कूलों के खिलाफ मिल रही शिकायत- जिला शिक्षा पदाधिकारी

30

जमशेदपुर: शिक्षा मंत्री एवम सरकार के द्वारा गाइड लाइन के अनुशार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है ।

इसमें स्कूल प्रबंधकों से उस नोटीस का जवाब मांगा है जिसके तहत लॉकडाउन अवधि का सिर्फ ट्यूशन फीस ही स्कूलों को लेने की अनुमति दी गई है। विभाग का कहना गया है कि सरकार के आदेश के बाद भी कई स्कूल पूरी फीस वसूल रहे हैं इसकी शिकायत लगातार मिल रही है । विभाग द्वारा जो नोटिस जारी हुआ है उसमें कहा गया है कि काेविड-19 के वजह से लगा लाॅकडाउन में अभिभावकाें की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। सरकार की ओर से जारी पूर्व निर्देश काे अनुपालन करते हुए सभी काेटी के निजी स्कूल ट्यूशन फीस काे छाेड़कर अन्य काेई फीस नहीं लेना है। लेकिन इसके बाद भी पूरी फीस लेने की शिकायतें बेहद गंभीर हैं ऐसे में स्कूल 8 बिंदु के अनुपालन का जवाब दाे दिन के अंदर शिक्षा विभाग काे उपलब्ध कराएं।

इनके अनुपालन का देना है जवाब:

1: शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विद्यालय शुल्क में बढ़ाेत्तरी नहीं की जाएगी।

2: विद्यालयाें का पूर्ववत संचालन प्रारंभ हाने से पूर्व मात्र ट्यूशन शुल्क ही लिया जाएगा।

3: किसी भी परिस्थिति में ट्यूशन शुल्क जमा नहीं करने के पर किसी भी छात्र का नामांकन रद्द नहीं किया जाएगा।

4: विद्यालय में नामांकित सभी छात्राें काे बिना किसी भेदभाव के अाॅनलाईन शिक्षा के लिए अाईडी व पासवर्ड तथा अाॅनलाईन शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्कूल की हाेगी।

5: विद्यालय बंद रहने की अवधि तक किसी भी प्रकार का वार्षिक व अन्य शुल्क अभिभावकाें से स्कूल नहीं ले सकेंगे।

6: किसी भी परिस्थिति में अभिभावकाें से विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।

7: विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कमर्चारियाें के वेतन में किसी प्रकार की कटाैती नहीं की जाएगी।

8: विद्यालय प्रबंधन द्वारा शुल्क हेतु काेई नया मद सृजित कर अभिभावकाें पर अतिरिक्त अार्थिक दबाव नहीं बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेलवे लाइन पार करते समय पैर फिसला,गिरा तो हुआ बेहोश ,पीछे से ट्रेन के चपेट में आने से मौत

Tue Jul 7 , 2020
जमशेदपुर : परसुडीह स्थित करणडीह से होकर गुजरने वाली रेल लाइन पर बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया. परसुडीह के करणडीह लाइन टोला निवासी 33 वर्षीय युवक शत्रुघ्न गोप पैदल ही करणडीह स्थित रेलवे लाइन को पैदल ही पार कर रहा था. कि अचानक रेलवे लाइन में बिछाये जाने वाले […]

You May Like

फ़िल्मी खबर