राष्ट्रीय अभियंता दिवस : डॉ विषवेश्वरय्या का आधुनिक भारत में अतुलनीय योगदान हैडॉ विषवेश्वरय्या का आधुनिक भारत में अतुलनीय योगदान है

3

जमशेदपुर : एनटीटीएफ़ आर डी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान गोलमुरी में आज मंगलवार को राष्ट्रीय अभियंता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतरत्न मोक्षगुंडम विषवेश्वरय्या को जयंती नमन करते हुए उनके उपलब्धियों और अतुलनीय योगदान का स्मरण किया गया। बात रखते हुए कमलेश कुमार ने उन्हें याद किया और कहा कि इंजिनीरिंग कार्यक्षमता का प्रतीक होता है और अन्वेषण से ही इसका परिष्करण भी है। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी वरुण ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए और कुछ अनछुए उपलब्धियों को रखा। जमशेदपुर के डिमना लेक और भारत के सबसे बड़े कृष्णराज सागर डैम सहित टाटा ग्रुप से जुड़ाव की भी जानकारी दी। इस अवसर पर दीपक सरकार, शिव प्रसाद, मनीष कुमार , अयान भटाचारजी, पार्थ ठाकुर , नकुल कुमार , लक्ष्मण सोरेन, मंजुला, प्रीति, ज्योति, इतिश्री,आशीष, राकेश पांडे आदि उपस्थित रहे। यह जानकार वरुण कुमार ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टीएमएल यूनियन के उपाध्यक्ष के स्वास्थ लाभ को की गई पूजा अर्चना -शामिल हुए टेल्को कॉलोनी वासी

Tue Sep 15 , 2020
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आरएन सिंह बीते दिनों ब्रेन हेम्ब्रेरज होने से तबियत खराब हो गी। इसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है ।पहले की अपेक्षा अभी आर एन सिंह का ऑपरेशन होने के बाद तबियत में थोड़ा सुधार हुआ है।आर एन सिंह के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर