जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ोदा घाट निवासी पूर्व सैनिक संजय कुमार सिंह की जमीन को उनके ही भाई द्वारा हड़पने के मामले में बागबेड़ा थाना की एकतरफा और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई से शहर के पूर्व सैनिकों में गहरा आक्रोश है। ज्ञात हो कि पुर्व सैनिक संजय सिंह की रजिस्टर्ड जमीन।पर जबर्दस्ती दावा ठोकने वाले भाई रंजीत सिंह कें पक्ष में बागबेड़ा थाना ने बिना किसी पूछताछ के ही धारा 144 लगाकर कोर्ट में भेज दिया। संजय सिंह जो क्वारंटाइन थे उन्होंने फ़ोन से थाना में बात की और माँग करने पर जमीन के कागजात अपने मित्र से भिजवाया भी। बिना किसी जाँच पड़ताल के जमीन के असली मालिक के विरुद्ध एक षड्यंत्र के तहत इस तरह की कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है और सैनिक परिवार इसकी कड़ी निंदा करता है। इस संबंध में कल पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संजय सिंह से मिला और हर वक्त साथ देने का विश्वास जताया। फिर बागबेड़ा थाना में जाकर पूर्व सैनिकों ने अपनी माँग रखी कि ऐसी क्या जल्दबाज़ी थी कि इस विवाद को थाना स्तर पर न सुलझाकर इसे विवाद ग्रस्त बनाकर कोर्ट को प्रेषित कर दिया। थाना में बात न करने किं स्थिति को देखते हुए पूर्व सैनिकों ने शीघ्र ही संजय सिंह को न्याय दिलाने के लिए उपायुक्त महोदय से मिलने किं योजना बनाया है। साथ ही बागबेड़ा थाना प्रभारी और जाँच अधिकारी पर उचित कार्रवाई की माँग की है। जब सैनिक की 15 वर्षोँ कि कमाई वाली रजिस्टर्ड जमीन पर भी कोई अपराधी दावा ठोक दे और प्रशासन मूक दर्शक बानी बैठे तो इस समाज के इससे ज्यादा शर्म का विषय क्या होंसक्ता है। आज कि इस बैठक का नेतृत्व अनिल कु सिन्हा और बिमल कु ओझा ने किया। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह कमल सिंह बी के यादव शैलेश सिंह ओमप्रकाश मनोज सिंह राकेश पांडे निर्मल कुमार धीरज सिंह उमेश सिंह वेद पूरी रमेश शर्मा संतोष यादव योगेश कुमार सोनू झा सत्यप्रकाश वरुण कुमार सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित थे।