14वें वित्त आयोग अंतर्गत नियुक्त संविदा कर्मियों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को पत्र सौंपकर माँगा समर्थन

11

संविदा कर्मियों की चिंता जायज़, 15वें वित्त आयोग में समाहित कर सेवा विस्तार करे सरकार -कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर: राज्य के 14वें वित्त आयोग अंतर्गत नियुक्त संविदा कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता से मुलाकात किया। कर्मियों ने कुणाल षाड़ंगी को अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हुए एक पत्र सौंपकर सहयोग और समर्थन का आग्रह किया है। संविदा कर्मियों के अनुसार उनकी सेवा अवधि इसी वर्षांत में समाप्त हो रही है। संविदा कर्मियों ने अपनी सेवा विस्तार की माँग को लेकर इससे पहले भी राज्य सरकार एवं विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर उचित पहल करने का निवेदन किया था। आश्वासन के बावजूद सरकार के स्तर से उनकी सेवा विस्तार संबंधित कतिपय पहल नहीं कि गई है। बेरोजगारी की चिंता से व्यथित संविदाकर्मियों के एक शिष्टमंडल ने पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए एक पत्र सौंपते हुए संविदा कर्मियों की आवाज़ मुखर करने का आग्रह किया। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने उनकी माँग का समर्थन करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से यथोचित प्रयास करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए उचित फोरम पर आग्रह करेंगे। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना होनी चाहिए ना कि रोजगार छीनना। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं वित्त मंत्री आलमगीर आलम से संविदा कर्मियों को 15वें वित्त आयोग में समाहित करते हुए सेवा विस्तार करने के लिए विचार करने को कहा है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 14 दिसंबर को प्रेषित पत्र में स्पष्ट तौर पर सेवा अनुबंध को लेकर उल्लेख किया था। उसी प्रसंज्ञान में पंचायती राज विभाग में समाहित करते हुए कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा विस्तारीकरण की दिशा में प्रतिबद्धता से पहल करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलजीत संसोआ बने मानगो गुरुद्वारा के प्रवक्ता

Wed Dec 30 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने बलजीत संसोआ को प्रेस प्रवक्ता बनाया। आज मंगलवार को गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने उन्हें प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया।बलजीत संसोआ ने सरदार भगवान सिंह व मानगो गुरुद्वारा के सचिव जसवंत सिंह जस्सू का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर