सद्स्यता अभियान और होगी तेज संयोजक मण्डली से होगी जबाब तलब साथ ही जिला सम्मेलन की तिथि तय:- सहिस

5

आज दिनांक 7 मार्च दिन रविवार को दोपहर 1 बजे निर्मल गेस्ट हाउस में आजसु जिला कमिटी की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने जिला में चल रहे सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए जिला के अंतर्गत सभी नगर और प्रखंड में प्रभारियों की घोषणा करते हुए हर हाल में सदस्यता अभियान पर जोर देने की बात कही, कार्यक्रम में जिला सम्मेलन 11 अप्रैल 2021 माइकल जॉन हॉल में होगा इससे पूर्व सदस्यता अभियान इस प्रकार होंगे जमशेदपुर प्रखंड शहर 9 मार्च (गदरा)
10 मार्च बोड़ाम प्रखंड पार्टी कार्यलय
10 मार्च जमशेदपुर नगर पार्टी कार्यलय 28 नम्बर सिदगोड़ा
11 मार्च जमशेदपुर प्रखंड ग्रामीण
15 मार्च को पटमदा
21 मार्च को पोटका,सभी प्रखंड समिति में हुआ सदस्यता अभियान के संयोजक मण्डली की घोषणा नगर के भी संयोजक मण्डली की घोषणा

हर प्रखंड में 500 सक्रिय सदस्य बनाने और नगर में 800 सक्रिय सदस्य बनाने वाले और बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित करेगी आजसू :-रामचन्द्र सहिस

सदस्यता अभियान पर जोर के लिए हर दिन एक पदाधिकारी 2 सदस्य बनाये तय समय से पूर्व लक्ष्य पूरा होगा -अनन्त राम टुडू
सदस्यता अभियान में जिला से 10 हजार सक्रिय सदस्य1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य बनाने का संकल्प ले कार्य आरंभ करे कार्यकर्ता :-रविशंकर कुमार
महानगर अंतर्गत दोनों विधानसभा में सदस्यता अभियान से पार्टी को मिलेगा बल पार्टी होगी मजबूत जिला सम्मेलन के साथ नगर सम्मेलन की भी हो तैयारी:-चन्द्रगुप्त सिंह
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता श्री संजय सिंह ने किया जबकि धन्यबाद ज्ञापन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामकृष्ण महतो,मुन्ना सिंह ब्रजेश,संजय मलाकर,प्रमोद सिंह,सन्तोष सिंह,अप्पू तिवारी,धर्मबीर ,फनी महतो,मनोज गुप्ता,चन्द्रेशबर पांडेय,छोटू सिंह,सचिन प्रसाद,सोमू भौमिक,ठाकुर दास महतो,राजेश चौधरी,सविनय कुमार,शम्भू कुमार,बबलू गोप,रामकृष्ण महतो,सुजीत महतो,चेतन सिंह,रामनाथ महतो,पदलोचन महतो,माणिक महतो,दसरथ सिंह,युधिस्ठिर महतो,समेत सैकड़ो आजसु कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेट की चाह में दूसरा, तीसरा बच्‍चा पैदा करते जा रहे भारतीय, बिगड़ रहा है लिंगानुपात

Mon Mar 8 , 2021
नई दिल्‍ली : महिला दिवस पुरी दुनिया मना रही है। ऐसे में एक आंकड़ा जिसपर सबकी नजर होनी चाहिए, वह है जन्‍म के समय लिंगानुपात । चिंता की बात ये है कि भारत में दूसरे, तीसरे या उससे ज्‍यादा बच्‍चे होने के साथ लिंगानुपात बिगड़ता चला जा रहा है। नैशनल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर