भाजमो अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस,आदिवासी समाज के हित में पास किए पाँच प्रस्ताव

42

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में भारतीय जनतंत्र मोर्चा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजमो अनुसूचित जनजाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से लाको बोदरा,बिरसा मुंडा,सिदु-कानू के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा , प्रदेश महासचिव संजीव आचार्या, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव,मिस्टू सोना विधायक प्रतिनिधि कल्याण विभाग,मंजू सिंह जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा,सिमा दास सरस्वती खमरी एवं बसैत टुडु उपस्थित हुए । इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने आदिवासी समाज के द्वारा देश के कोने-कोने में किए उत्कृष्ट कार्यो को याद किया साथ ही

विभिन्न आदिवासी समाज के अगुवाओ को भी सम्मानित किया गया :- जिनमें मुख्य रूप से
सोमा कोया(संस्कृति गुरु),राकेश उराँव(उराँव समाज),गोमिया सुंडी(हो समाज)पूजा भूमिज,डॉ बिंदु पाहन(शिक्षक),बसंती खलखो(महिला सशक्तिकरण),राजेश कांडेयोंग(हो समाज)गंगा तिर्की(उराँव समाज)बुधराम खालखो(उराँव समाज),सुरा बिरुली(आंदोलनकारी),लख्खी मुंडा(मुंडा समाज)अरुणा लकड़ा(सरना प्रार्थना सभा)श्रीमती बेसरा मांझी आयो सम्मानित हुए ।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने 5 प्रस्ताव को सर्वसम्मति और ध्वनिमत से पास किया।
सभी जनजातीय भाषा जिन्हें द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा प्राप्त है उन भाषाओं की शिक्षक बहाली हो एवं स्कूल में प्राथमिक स्तर से पढ़ाई शुरू किया जाए साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में जनजातीय भाषाओं की मान्यता दे।
झारखण्ड सरकार के अंतर्गत व्यापार धन्धो में स्थानीय आदिवासियों को उनके जनसंख्या के आधार पर हिस्सेदारी दिया जाये।
राज्य में आदिवासियों की धार्मिक, संस्कृति, सामाजिक भूमि (देशाउली/सरना/जाहेर स्थल/मसना) से अवैध अतिक्रमण को मुक्त किया जाये।
शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले जनजातियों की जाती प्रमाण पत्र, और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में खतियान के बदले रजिस्ट्रेशन सामाजिक संस्था को अनुशंसा करने की मान्यता दे।
आदिवासियों की जमीन आदिवासियों के बीच मे खरीद बिक्री पर थाना क्षेत्र की बाध्यता को समाप्त किया जाये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, छोटू हो,सोभा सांडिल, अमित राम, मुनु धान, मनोज उज्जैन, कारमेल बारला, अरुण लकड़ा,चंद्रशेखर राव,महेश तिवारी,नंदिता गागराई,शंकर कर्मकार योगदान रहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो जिला मंत्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, बारिडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, शंकर कर्माकर,लखी मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गदड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

Tue Aug 10 , 2021
जमशेदपुर :विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी नेता जेना जमुदा के नेतृत्व में तेतुल बगान ब्वॉयज क्लब गदरा में विश्व आदिवासी दिवस भगवान बिरसा मुंडा के फोटो को धूप दिखा कर ,पौधा बितरण कर मनाया गया और एक दिवसीय फुटबोल खेल का भी आयोजन किया गया, विश्व आदिवासी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर