फिलीपींस की राजधानी मनीला में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए बिजनेसमैन तरनजीत सिंह उर्फ समी को दूल्हे की भांति सजाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया

87

जमशेदपुर: गत रविवार को फिलीपींस की राजधानी मनीला में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए बिजनेसमैन तरनजीत सिंह उर्फ समी को दूल्हे की भांति सजाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वहां में तरनजीत के अंतिम संस्कार में सिख समुदाय के साथ ही भारतवंशी एवं स्थानीय फिलीपींस समुदाय के लोग शामिल हुए।दूल्हे की तरह उसे नए वस्त्र पहनाए गए। सर पर सेहरा सजाया गया। कलाई पर धागे बांधे गए। एंटीपॉलो गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा जी ने घर, श्मशान घाट एवं गुरुद्वारा में अरदास एवं पाठ किया। जो अंतिम अरदास में शामिल हुए थे। उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर भी ग्रहण किया।
अपने चार साल के अल्पकाल में उसने स्थानीय एवं सिख समुदाय का दिल जीता था । वह आज अंतिम यात्रा में दिखा। जब स्वर्ण सिंह, जोजो सिंह फौजी सिंह, जोहल सिंह , के पी सिंह सहित तीन सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए। तरनजीत के मामा कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 मिनट में दहन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्थि उन्हें दे दी गई। जिसे एंटीपोलो गुरुद्वारा में रखवा दिया गया है। हवाई सेवा शुरू होते ही अस्थि भारत दिलवा देंगे। जिसे स्वर्णरेखा नदी में विसर्जित किया जाएगा।
घर वालों ने अंतिम क्रिया लाइव देखी
तरनजीत के ननिहाल में नाना गुरदयाल सिंह, मामा गुरदीप सिंह पप्पू, मां जसवीर कौर और सभी रिश्तेदारों ने दूल्हे की तरह सजाने से लेकर अंतिम संस्कार तक सारे कार्यक्रम लाइव देखें। व्हाट्सएप के माध्यम से सारा कुछ देख रहे थे और आवश्यक निर्देश भी कुलदीप को दे रहे थे।
मानगो स्थित घर में सुखमणि साहब पाठ हुआ
मानगो स्थित ससुराल में जसवीर कौर पति दयाल सिंह से अलग रहती है और उसने अलग से अपनी जमीन पर मकान बनवा रखा है। जहां दोपहर में श्री सुखमणि साहब का पाठ मानगो स्त्री सत्संग सभा की जत्थे के द्वारा किया गया। जिसमें प्रधान भगवान सिंह, पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह व अन्य भी शामिल हुए।
20 जुलाई को साकची गुरुद्वारा में अंतिम अरदास
मामा गुरदीप सिंह पप्पू ने बताया कि तरनजीत सिंह के निमित्त 18 जुलाई को श्री अखंड पाठ है रखा जाएगा। 20 जुलाई की सुबह ग्यारह बजे साकची गुरुद्वारा में भोग और अंतिम अरदास होगी।
इधर बुधवार को भी विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक संगठन के लोक सीतारामडेरा स्थित गुरदीप सिंह पप्पू के घर पहुंचे और परिवार को ढाढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बर्मामाइंस मुखी बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण

Thu Jul 15 , 2021
जमशेदपुर: झारखण्ड प्रदेश मुखी समाज के प्रदेश सचिव महेश मुखी के द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण आज बुधवार को बर्मामाइंस मुखी बस्ती में प्रदेश सचिव महेश मुखी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण किया एवं बच्चो को मिठाई के साथ जन्म दिन पर खुशियां बांटने का […]

You May Like

फ़िल्मी खबर