अमलतास विकास परिषद के द्वारा छठ घाट के साफ-सफाई से लेकर विद्युत सज्जा, भोग वितरण चाय पानी दतवन सभी का व्यवस्था की गई

60

जमशेदपुर:छोटा गोविंदपुर स्थित अमलतास सिटी में अमलतास विकास परिषद के द्वारा छठ पूजा को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों के द्वारा छठ घाट के साफ-सफाई से लेकर विद्युत सज्जा, भोग वितरण चाय पानी दतवन सभी का व्यवस्था किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भावी गोविंदपुर जिला परिषद प्रत्याशी कमलेश सिंह, भावी जिला परिषद के प्रत्याशी परितोष सिंह समेत कई लोगों ने अपना सहयोग दिया साथी उपस्थित होकर समिति के सदस्यों का हौसला अफजाई किया, तो वहीं जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती बूलू रानी ने सुबह में भोग वितरण के समय उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया सभी के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया, अमलतास विकास परिषद के अध्यक्ष किरण सिंह, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, केके सिंह, पाल बाबू, धीरेंद्र शर्मा, विक्रम कुमार, सुजीत झा, संजय सिन्हा समेत कई अन्य सदस्यों ने अमलतास सिटी छठ घाट पर पूजा को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया करीब 50 परिवारों के द्वारा पूजा अर्चना कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्वविद्यालयों में 30 शिक्षक, नियुक्ति जारी-राज्यपाल

Fri Nov 12 , 2021
जमशेदपुर: विश्वविद्यालयों में केवल 30 शिक्षक, नियुक्ति के पत्र जारी किया गया है राज्यपालरमेश बैस, राज्यपाल, झारखंडटीएसी गठन में समाप्त की गई राज्यपाल की शक्तियां।राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सरना धर्म कोड लागू करने की लगातार मांग उठ रही है। इस संदर्भ में कई प्रतिनिधिमंडल उनसे मिले हैं। हालांकि […]

You May Like

फ़िल्मी खबर