पारिवारिक विवाद में बुआ के घर पिस्तौल लेकर पहुंचे तीनों युवक धाराएं, ग्रामीणों की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

25

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत भूरीडीह गांव के रहने वाले राजकुमार सरदार के घर पारिवारिक विवाद को लेकर डराने धमकाने की नियत से आदित्यपुर पिस्तौल लेकर पहुंचे तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उनके हाथ से पिस्तौल छीन ली और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. सुंदर नगर थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की राजन सरदार, रोहित सरदार और गुरु चरण सरदार की फुआ “बुआ” की शादी राजकुमार सरदार के घर में हुई थी. फूफा के पिछले वर्ष निधन होने के बाद राजकुमार सरदार ने फुआ को घर से बाहर निकाल दिया . जिसकी वजह से फुआ तंगी के हालात से गुजर रही है. फुआ द्वारा मायके में इसकी शिकायत की गई और बताया गया कि राजकुमार सरदार उसे घर से बाहर कर दिया है. तीनों भाइयों राजन, राहुल और गुरु चरण ने बुआ के ससुराल वालों को बहुत समझाने की कोशिश की और कहा कि उसे घर में रहने दिया जाए. लेकिन वे लोग बुआ के चरित्र पर दोषारोपण कर रहे थे और उन्हें घर में रखने को तैयार नहीं हुए. इसी वजह से आज तीनों राजकुमार सरदार के घर पहुंचे और उसे मारपीट की. पिस्तौल दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी और बुआ को घर में रखने को कहा. इसी बीच में हल्ला हंगामा सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और तीनों को पकड़ लिया. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. वही राजकुमार सरदार ने पुलिस को बताया कि भाई के निधन के बाद उसकी पत्नी यानी फुआ का पैर फिसलने लगा था. वह घर से बाहर निकलने लगी. उसके चरित्र पर संदेह किया जाने लगा. राजकुमार सरदार ने पुलिस को बताया कि उसने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानती थी . इसलिए उसने उसे घर से बाहर कर दिया है. फिलहाल थाना प्रभारी ने बताया कि इन युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है . उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साकची में पत्थलगड़ी मामले में विधायक मंगल कालिंदी पर दर्ज़ हो प्राथमिकी -भाजपा

Mon Nov 16 , 2020
झामुमो विधायक ने की भारतीय संविधान की अवमानना -दिनेश कुमार जमशेदपुर : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर जुलूस निकालने और गैरकानूनी तरीके से साकची गोलचक्कर पर पत्थलगड़ी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने झामुमो विधायक मंगल कालिंदी समेत अन्य के विरुद्ध एफआईआर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर