जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू के रहने वाले नंदकिशोर एवं उनके पोता पवन विगत रात सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं ।दादा और पोते दोनों का कूल्हा टूट गया है एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि C Aram मशीन विगत 8 महीने से खराब पड़ा हुआ है बिना इस मशीन का ऑपरेशन संभव नहीं है विकास सिंह ने अभिलंब अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ नकुल से बात किया , तो डॉ नकुल ने बताया कि दर्जनों बार मशीन मरम्मत के लिए हम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार किया है परंतु कोई सुनने वाला नहीं है हम लोग किसी भी प्रकार का बड़ा ऑपरेशन इस मशीन के खराब होने के कारण कर नहीं पा रहे हैं आप अपने मरीज को रिम्स रेफर करवा लीजिए।
परिवार की हालत अत्यधिक खराब है और प्राइवेट डॉक्टरों ने खर्चा दोनों का लगभग ढाई लाख रुपए बताया है इसलिए पोते और दादा को रेफर रांची रिम्स अस्पताल करवाया गया। झारखंड का स्वास्थ्य मंत्रालय की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी ।
