विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सी एम हेमंत सोरेन और मंत्रिपरिषद को दी बधाई

4

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बधाई दिया है और उम्मीद किया है कि आनेवाले समय में वे राज्य के विकास के लिये तथा जनता की कठिनाइयाँ दूर करने की दिशा में सक्रिय रहेंगे।
राय ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि गत एक वर्ष का अधिकांश समय कोविड-19 की कठिनाइयों का सामना करने में बीता है. ऐसी असामान्य स्थिति में सरकार के क्रियाकलापों का विश्लेषण विकास एवं जनसुविधाएँ के सामान्य पैमानों पर करना मुनासिब नहीं होगा।ऐसी स्थिति से निपटने के लिये सभी को सरकार की सहायता करनी चाहिये और सरकार को भी सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करना चाहिये।
उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने गहराई से सरकार के विभिन्न विभागों की समीक्षा की है. समीक्षा के दौरान उभरे तथ्यों के संबंध में मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाई है और सरकारी क्रियाकलाप के बारे में समझदारी विकसित की है। इसका लाभ आनेवाले दिनों में मिल सकता है।
राय ने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे सुशासन के पैमाना पर प्राथमिकताये तय करें तथा सरकारी-ग़ैरसरकारी अल्प वेतनभोगियों और अल्प आय वर्ग समूहों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दें. राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण की स्थिति सुधारें. आर्थिक क्षेत्र की कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों तथा स्वावलंबी रोज़गार पर सरकारी धन खर्च करें।
इसके अतिरिक्त राज्य के सामान्य प्रशासन को पूर्ववर्ती सरकार की कार्य संस्कृति से मुक्त करें. नौकरशाही का एक बड़ा सरकार पूर्ववर्ती सरकार की गतिविधियों पर परिंदा डालने की कोशिश में लगा है. विधान सभी के गत सत्रों में सरकार द्वारा विधायकों के प्रश्नों के दिये गये उत्तरों तथा विधान सभा समितियों को भ्रमित करने तथा गंभीरता से नहीं लेने की अधिकारियों की प्रवृति पर लगाम लगाना निहायत जरूरी है। वर्ना सुशासन सपना रह जायेगा और सरकार आलोचना का शिकार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत

Tue Dec 29 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर सोनारी दोमुहानी नया पुल के पास सड़क दुर्घटना युवक में एक युवक की घटना पर ही मौत की खबर आग की तरह फैल गई। कार ने स्कूटी को मारी टक्कर जिसके बाद स्कूटी हाईवा में जा फंसा गया ।हाईवा चालक ने करीब 200 मीटर तक स्कूटी सवार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर