आरवीएस के छात्रों ने जानी प्लेसमेंट की बारीकियां

24

जमशेदपुर : आरवीएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में बीटेक, एमटेक एवं एमसीए में नामांकित नए छात्रों के लिए आयोजित इंडक्शन 2020 कासमापन मंगलवार को हुआ। एआइसीटीई के निदेशानुसार नए नामांकित छात्रों के लिए हर वर्ष इंडक्शन कार्यक्रम का अयोजन किया जाता है। नौ दिन के इस कार्यक्रम की शुरूआत 23 नवंबर को हुई थी। इसकी अध्यक्षता कालेज के अध्यक्ष बिंदा सिंह ने किया था। संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह उद्घाटन सत्र में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स जमशेदपुर के ईआरसी हेड जीवराज सिंह संधु उपस्थित थे। नौ दिन चले इस कार्यक्रम को कई सत्रों में बांटकर इसे चलाया गया। दो सत्रों में इस्कान के प्रभुनाम दास ने प्रेरणादायक बातें छात्रों को कही। एक सत्र में संस्थान के एकेडेमिक डीन डा. राजेश कुमार तिवारी ने कालेज के रूल-रेगुलेशन पर विस्तार से चर्चा किया। एक सत्र में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रभारी डा. विक्रम शर्मा ने बच्चों को बताया कि उन्हें चार साल यहां अध्ययन के दौरान किस तरह अपना कौशल विकास करना चाहिए ताकि उनका प्लेसमेंट बड़ी-बड़ी कंपनियों में हो सकें। एक सत्र में डा.सुधीर झा एवं प्रोफेसर एएन दत्ता ने कम्युनिकेशन स्कील के विकास के महत्व पर एक प्रजेंटेशन दिया। छह सत्रों में आनलाइन जुड़े बच्चों को विभिन्न्न लैब की व्याख्या सहित दर्शन कराया गया। एक सत्र में योग गुरू चंद्रकांत डेउरा ने आनलाइन बच्चों को योग कराया। दो सत्रों में क्विज एवं ड्राईंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। क्विज में प्रथम श्रुति सुमन, द्वितीय तुसार रंजन एवं अंकित कुमार को तृतीय स्थान मिला। ड्राईंग में प्रथम रीया सिंह, द्वितीय धीरज यादव एवं तृतीय स्थान आरती कुमारी को मिला। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डा. आर एन गुप्ता ने सभी छात्रों से अनुशासन में रहकर सच्ची लगन के साथ अध्ययन की नसीहत दी। एकेडेमिक डीन डा. राजेश कुमार तिवारी ने वर्ष भर के कैलेंडर एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में दिल दहलाने वाली खबर ,पत्‍नी और पाँच बच्‍चों को काटा,फिर खा लिया जहर

Wed Dec 2 , 2020
जमशेदपुर /सिवान बिहार के सिवान जिले से एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है।सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की रात एक सनकी ने अपनी पत्‍नी और पांच बच्‍चों को टांगी से काट डाला। इनमें से चार बच्‍चों की मौत हो चुकी है, जबकि पत्‍नी और […]

You May Like

फ़िल्मी खबर