जमशेदपुर : आज मंगलवार को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में भारत स्काउट एंड गाइड प्रारंभ करने हेतु एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग जरूरी है। इस विषय को लेकर जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार जिला प्रशिक्षण आयुक्त ब्रह्म अजीत कौर एवं नीरज शुक्ला ने स्काउटिंग की वर्तमान परिपेक्ष में उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं विद्यालयों में स्काउटिंग की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना विल्खू ,खेल शिक्षक योगेश पांडे ,मामुनी, प्रकाश सिंह, शुभम कुमार,श्वेता कुमारी विष्णुके साथ अभिभावक गण, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय में बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए जिला संगठन आयुक्त एवं प्रशिक्षण आयुक्तों का स्वागत किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की आगामी सत्र में विद्यालय के छात्र -छात्रा स्काउट और गाइड में भाग लेंगे एवं देश के योग्य ,भावी और सच्चे नागरिक के रूप में स्थापित करते हुए स्काउट एंड गाइड के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अपने विद्यालय, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।

