जमशेदपुर:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत केशरदा पंचायत के बागराचुरा चौक पर विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने नारियल फोड़कर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत विधायक निधि योजना टीएसपी से बागराचुरा चौक के समीप हाई मास्ट लगाया गया है।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,सचिव गुरुचरण मंडी,समीर दास,रासबिहारी साव,आशीष गिरी,अजय गिरी,दीपक सिंह,बापी भालू,अनन्त मोहन्ती,उत्तपल बेरा,मिथुन कर कामेश्वर जेना समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


