जमशेदपुर: कोरोना महमारी (Covid-19 ) कि वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव ट्रांसजेंडर समुदाय और एलजीबीटी समुदाय को झेलना पड़ रहा है क्योंकि यह समुदाय जो समाज से काफी पिछड़ा हुआ कोरिकिहै और इनके कमाने का जरिया ट्रेनों में ,घर घर में आशीर्वाद के साथ बाजारों में मांगना इस महमारी के वजह से बंद है ।
लॉक डाउन होने की वजह से इनकी स्थिति दयनीय हो गई है झारखंड सरकार द्वारा भी किसी तरह से कोई मदद नहीं मिल पाया है काफी प्रयास किया गया परंतु सरकार ने सुना ही नहीं इस पर ( द हमसफर ट्रस्ट) ने दूसरी और उत्थान सीबीओ को जो झारखंड में ट्रांसजेंडर मुद्दे पर काम कर रही है उसे एलजीबीटी समुदाय के लिए 96 पैकेट सुखा राशन दिया
जिसके लिए जमशेदपुर का थर्ड जेंडर समुदाय बहुत-बहुत धन्यवाद करता है, इस समुदाय को पूर्व में कई संस्था के द्वारा कच्चा राशन भी दिया जा चुका है ।