कोरोना महामारी की मार झेल रहे ट्रांसजेंडर समुदाय और एलजीबीटी समुदाय

96

जमशेदपुर: कोरोना महमारी (Covid-19 ) कि वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव ट्रांसजेंडर समुदाय और एलजीबीटी समुदाय को झेलना पड़ रहा है क्योंकि यह समुदाय जो समाज से काफी पिछड़ा हुआ कोरिकिहै और इनके कमाने का जरिया ट्रेनों में ,घर घर में आशीर्वाद के साथ बाजारों में मांगना इस महमारी के वजह से बंद है ।

लॉक डाउन होने की वजह से इनकी स्थिति दयनीय हो गई है झारखंड सरकार द्वारा भी किसी तरह से कोई मदद नहीं मिल पाया है काफी प्रयास किया गया परंतु सरकार ने सुना ही नहीं इस पर ( द हमसफर ट्रस्ट) ने दूसरी और उत्थान सीबीओ को जो झारखंड में ट्रांसजेंडर मुद्दे पर काम कर रही है उसे एलजीबीटी समुदाय के लिए 96 पैकेट सुखा राशन दिया
जिसके लिए जमशेदपुर का थर्ड जेंडर समुदाय बहुत-बहुत धन्यवाद करता है, इस समुदाय को पूर्व में कई संस्था के द्वारा कच्चा राशन भी दिया जा चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्याभारती चिन्मया स्कूल टेल्को की छात्रा अदिती ने गंगा क्वेस्ट क्विज में नम्बर वन रही

Wed Jul 29 , 2020
जमशेदपुर : विद्याभारती चिन्मया स्कूल की छात्रा अदिती यादव राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई गंगा क्वेस्ट क्विज प्रतियोगिता में 100 विजेताओं में एक है। यह क्विज 22 अप्रैल को सीबीएसई व ट्री केज फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई थी। पुरस्कार के रूप में अदिति को बैग व प्रमाण पत्र […]

You May Like

फ़िल्मी खबर