हुडको छठ घाट पर सफाई अंतिम चरण में,नई सीढ़ियां बनायी ब्रत धारियो के लिए -टाटा मोटर्स

134

श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति हुडको की ओर से चारो ओर लाईट, सूर्य भगवान के प्रतिमा की स्थापना, महिला व्रतियों के लिए 6 चेंजिंग रुम की व्यवस्था रहेगी

जमशेदपुर : घाटों पर छठ करने को लेकर राज्य सरकार के नये गाईडलाईन से व्रतियों समेत आयोजक श्रद्धालु सभी खुश है। वहीं शहर के छठ घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। देर से जारी गाईडलाईन के घाटों पर कचड़ा पसरा हुआ है।

इसकी सफाई ज्यादा मैन पावन लगाकर किया जा रहा है। इसी क्रम में टेल्को के हुडको डैम की सफाई टाटा मोटर्स के तरफ से हो रही है। इस घाट की करीब 80 प्रतिशत सफाई हो चुकी है। बाकी बचे हुए सफाई आज गुरुवार को पूरा हो जाएगा। पानी से सटे घाटों के सीढ़ी को दुरुस्त कर पलस्तर किया गया।

झील में लगे जलकुंभी को भी हटाया गया। परिसर में चार नये स्ट्रीट लाईट लगायी गयी। यहां गोताखोर के साथ ही दमकल की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति हुडको की ओर से चारो ओर लाईट, सूर्य भगवान के प्रतिमा की स्थापना, महिला व्रतियों के लिए 6 चेंजिंग रुम की व्यवस्था रहेगी। सेवा शिविर में आम का दातुन, अघ्र्य के लिए दुध आदि उपलब्ध रहेगा।

इसे सफल बनाने में कमिटी के सदस्यों में प्रकाश सहाय, नीरज सिंह, दीपक झा, अमरेन्द्र सिंह, सुमित सिंह, चंद्रमौली मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, सतीश सिंह, मिल्टन, चंद्रकांत, गौतम, सुशांत गांगुली, जयनारायण सिंह, गुड्डू उपाध्याय, राकेश आदि लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडित मदन मोहन मालवीय सेवा समिति ने 101 सूप और पूजन सामग्री का वितरण किया

Thu Nov 19 , 2020
जमशेदपुर : पंडित मदन मोहन मालवीय सेवा समिति द्वारा महामंत्री रामेश्वर पांडे के नेतृत्व में छोटा गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड में 101 सूप और पूजन सामग्री फल नारियल का वितरण किया गया । इसमें मुख्य रूप से हरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी सतीश सिंह, राधेश्याम सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, सुभाष उपाध्याय काफी संख्या […]

You May Like

फ़िल्मी खबर