उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, आत्मा, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक का आयोजन किया गया

35

जमशेदपुर :उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, आत्मा, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंसन योजना के अन्तर्गत इस वर्ष क्रियान्वित किये जाने वाले आत्मा के गतिविधियों पर सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श किया गया। बैठक में गत वर्ष 2020-21 के कृषक गतिविधियों की उपलब्धि प्रस्तुत किया गया एवं वर्ष 2021-22 की कृषक गतिविधि के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया । आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में किसानों का अन्तर्राजकीय प्रशिक्षण के लिए Indian Institute of Vegetable Research, Varanasi, UP] राजकीय प्रशिक्षण अन्तर्गत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची एवं कृषि विज्ञान केन्द्र रांची में किसानों को भेजने का निर्णय लिया गया । अन्तर्राजकीय परिभ्रमण के लिए Central Poultry Development Organization, (CPDO) Bhubneshwer, Oddisha में परिभ्रमण हेतु भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई । इसके अलावे राज्य के अंदर प्रशिक्षण, जिला स्तरीय प्रशिक्षण, फसल प्रत्यक्षण, जिला स्तरीय किसान मेला, कृषक गोष्ठी एवं कृषक पाठशाला का संचालन करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा ससमय योग्य किसानों को ही प्रसार गतिविधियों से जोड़ने का सुझाव दिया गया ।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल चौरसिया, जिला मत्स्य पदाधिकारी पी. भार्गवी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. आरती वीणा एक्का, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र से डॉ. देवाशीष महतो, पणन सचिव बाजार समिति, जमशेदपुर संजय कच्छप, जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्था से मानस दास एवं कृषक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौजवान सभा ने प्रतिभावान सिख युवकों को किया सम्मानित

Wed Oct 20 , 2021
कला-प्रतिभा का हुआ सम्मान जमशेदपुर:सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहर के सिख युवकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सिख युवकों में राजकमल सिंह, अविनाश सिंह, नामित सिंह और नवजोत सिंह सिधु थे जिन्होंने विभिन्न कार्य क्षेत्रों में व कला में अपना परचम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर