गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाले गए भव्य नगर कीर्तन का सामाजिक संस्था कोशिश ने किया स्वागत, कीर्तन में शामिल संगत का गोलमुरी में किया सेवा-सत्कार

जमशेदपुर। गुरु गोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन पूरे श्रद्धाभाव से धूमधाम के साथ निकाला गया। टेल्को गुरुद्वारा से पंज प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शहर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा नगर कीर्तन में शामिल संगत का गोलमुरी में स्वागत कर सेवा सत्कार किया गया। संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में सेवा शिविर लगाकर नगर कीर्तन में शामिल समूह साध संगत के बीच चिप्स, बिस्कुट, चाय एवं पानी का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने सभी को प्रकाश की बधाई देते हुए कहा कि सिख गुरूओं की वीरता और शौर्य गाथा किसी से छिपी नहीं है। सिख धर्म के इतिहास को देखें तो इससे हमें त्याग, बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सर्व-वंश दानी गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए वो सैकड़ों वर्ष बाद भी देशवासियों की प्रेरणा के अपार स्रोत हैं और सदैव रहेंगे।
इस दौरान भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, संतोष ठाकुर, राजेश सिंह बम, राजीव कुमार, रामस्वरूप सिंह, राजेश सिंह, बॉबी सिंह, गुरप्रीत सिंह, विनय तिवारी, मंटू चावला, रमन सिंह, प्रेम झा, इंदरजीत सिंह, राजा अग्रवाल, पप्पू कुमार, पीयूष ईशु, अंकित अरोड़ा, जितेंद्र सिंह, संजू सिंह, अजय जायसवाल, चंकी सिंह, रसविन्दर सिंह, बंटी सिंह, ऋषव सिंह, समेत शेखर बाबू, राणा प्रताप सिंह, अविनाश मिश्रा, रमेश राजू, सुनील पांडेय, सुमित सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद, कुमार गौतम, कुंदन सिंह, सुबोध शर्मा, रितेश मिश्रा, रमेश राजू, कुमार विवेक, युवराज सिंह, अमित वर्मा, हर्ष सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसीसी ने 10वें वैश्विक सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हासिल किया राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

Thu Dec 29 , 2022
 एसीसी को बड़े उद्यम-सीमेंट निर्माण क्षेत्र में मान्यता मिली  एसीसी की असाधारण उपलब्धियां जैसे इसके ऑपरेशंस और प्रोजेक्ट्स में 141 मिलियन मृत्यु-रहित मानव घंटे की अवधि को पूरा करने को मिली मान्यता मुंबई : अडानी सीमेंट की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी एसीसी लिमिटेड ने 10वें ग्लोबल सेफ्टी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर