बीडीओ एवं सीओ ने कृषक मित्र, एटीएम, बीटीएम तथा जनसेवकों के साथ बैठक की

28

जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव व अंचलाधिकारी रिंकू कुमार द्वारा आज सभी कृषक मित्रों, एटीएम, बीटीएम तथा जनसेवकों को धान अधिप्राप्ति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति 15 नवंबर, 2020 से संभावित है इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक करते हुए उनका निबंधन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निर्धारित क्रय दर पर लैम्पस में ही धान की बिक्री करें। इस वर्ष साधारण धान के लिए रू- 1868/- प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान के लिए रू- 1888/- प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा तय किया गया है। पीएम किसान के लाभुकों को 100% केसीसी से आच्छादित किए जाने के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दी गई। उन्होने कहा कि वैसे कोई लाभुक जो कि केसीसी का लाभ पहले ले चुके हैं या बैंक डिफॉल्टर है या वर्तमान में लेना नहीं चाहते तो इस संबंध में सभी किसान मित्र इनसे एक प्रमाण पत्र लें लेगें।

अंचलाधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया गया कि है वे निर्धारित क्रय दर पर लैम्पस में ही धान की बिक्री के लिए किसानों को प्रेरित करें एवम् इसके लाभ के बारे में बताएं। उन्होने कहा कि किसानों को किसी बिचौलिये के माध्यम से अपनी उपज का विक्रय निर्धारित मूल्य से कम पर नहीं करने की सलाह दें क्योंकि लैम्पस द्वारा क्रय किये गये अनाज का मूल्य किसानों के बैंक खाते में सीधे हस्तांरित कर दिया जायेगा एवम् सरकार की नीतियों का सीधा लाभ किसान उठा सकेगें।
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पवन घोष, दिलीप कुमार बारीक, देवेन्द्र महतो, पियूष मंडल, आशा राम महतो, कौशिक कुमार डे, सुजीव बेसरा, जय नारायण इचागुटू, बबलू कुमार सोरेन, नीरज शुक्ला, गंगाधर हांसदा, एटीएम दिलेश्वर महतो, सभी पंचायतों के किसान मित्र सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहरागोड़ा में जनता दरबार लगा कर उप विकास आयुक्त ने लोगों की सुनी समस्याएं

Fri Nov 6 , 2020
प्रखंड कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण जमशेदपुर /बहरागोड़ा में उप विकास आयुक्त, परमेश्वर भगत की उपस्थिति में आज बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे जनता की ओर से कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए, आवेदनों पर जांचोंपरान्त अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अम्बु सीट एवं शम्भु […]

You May Like

फ़िल्मी खबर