जमशेदपुर : बर्मामाइंस तेल डिपो के सामने बॉस सर्विस सेंटर मे लगी भीषण आग, जिसमे के गाड़िया जल कर हुई राख, सर्विस सेंटर मे डेंटिंग, पेंटिंग एवम मरमत का काम होता है। दूसरी तरफ फ्लाई की दुकान में भी आग लगी है ,इसी दुकान से सटे डिपो बस्ती के लोगो ने आग बुझाने के लिए अपने अपने गजर से पानी लाकर आग बुझाने का काम किया है।
मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंच आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, वहीं बगल में ही तेल डिपो होने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी मगर दमकल से काबू पा लिया गया है।

