जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत और जेएमएम नेताओं के अथक प्रयास से तार कंपनी के सीएसआर विभाग के अरुण सिंह को जेम्को रोड में गड्ढे होने और खराब सड़क की शिकायत देने के बाद तार कंपनी जुस्को के द्वारा जेम्को के सड़क को बनाया जा रहा है ।इस कार्य के लिए जुस्को और सीएसआर विभाग के अरुण सिंह को समाजिक सेवा संघ और ग्राम वासियों की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद,पहल करने में मुख्य रूप से सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह जेएमएम नेता राजेश सामंत जेएमएम पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष सागेंन पूर्ती, भूपति सरदार,अखिलेश महतो, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार,मंगल शर्मा, कृष्णा हेंब्रम आदि का सहयोग रहा।
समाजिक सेवा संघ की पहल पर जेम्को रोड़ में गढे भरने का काम शुरू
