जमशेदपुर: भारत सरकार द्वारा 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया गया है। भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 125वीं जयंती के अवसर पर 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया, जिसमें छात्रों ने गणित से संबंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे उनके महत्त्वपूर्ण सोच कौशल को बढ़ावा मिला। कक्षा 4 और 5 के छात्रों ने कोडिंग डिकोडिंग और नंबर पहेली पर गणित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। वहीं कक्षा 6 के छात्रों ने प्राइमोनोस के माध्यम से अभाज्य संख्याओं का ज्ञान एकत्र किया। कक्षा सातवीं के छात्रों ने जापानी गुणन सीखा। आठवीं नवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों ने अपने मस्तिष्क के पहियों को मथने के लिए क्रमशः सुडोकू मेनिआ इन्सर्टिंग मिसिंग कैरक्टर और बूस्ट अप योर इंटेलेक्ट में भाग लिया। विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव ने छात्रों की बौद्धिक क्षमता का विस्तार किया। प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खु ने दिवस विशेष पर आयोजित गतिविधियों को विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक बताते हुए प्रतिभागियों की सराहना की।
राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया, चिन्मय विद्यालय टेल्को के छात्रगण
