करीम सिटी कॉलेज में एन सी सी प्रशिक्षण शिविर का समापन

5

जमशेदपुर :करीम सिटी कॉलेज में विगत सोमवार से चलने वाला एन सी सी 37 झारखंड बटालियन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। एन सी सी का यह प्रशिक्षण ए बी एम कॉलेज, एल बी एस एम कॉलेज, को ऑपरेटिव कॉलेज तथा करीम सिटी कॉलेज में अलग-अलग आयोजित किया गया था जिसका सामूहिक रूप से समापन करीम सिटी कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग थे। उनके अतिरिक्त लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार और सूबेदार मेजर जी पी डंगल भी अतिथि स्वरूप सभा में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि से पहले सभा को संबोधित करते हुए कैडेट विकास कुमार ने एन सी सी कैडेट्स को सफलता के मार्ग दिखाए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण शिविर की उपलब्धियों को गिनाया तथा इसे बी सर्टिफिकेट तथा सी सर्टिफिकेट वालों के लिए अति आवश्यक करार दिया । मेजबान बटालियन के कैप्टन डॉ फखरुद्दीन अहमद ने अपने भाषण में यह बताया कि 3 सालों की अवधि में एन सी सी के कैडेट्स को इतना अभ्यास करा दिया जाता है कि उनके लिए अच्छा ग्रेडेशन बहुत ही आसान हो जाता है। इसके अलावा सेना में भर्ती के लिए उन्हें छूट का मिलना या आरक्षण भी सुनिश्चित हो जाता है । आज की इस समापन समारोह में विभिन्न कॉलेजों से आए हुए एन सी सी के अफसरों में डॉक्टर विजय कुमार पीयूष, के टी विनोद कुमार, प्रीति तथा अन्य कई विशेष लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया और प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन पर संतोष तथा प्रसन्नता प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हूरलूंग पंचायत मे बाहा पर्व हार्षोल्लास के साथ मनाया गया

Sat Mar 20 , 2021
जमशेदपुर :जुगसलाई विधानसभा के अन्तर्गत हूरलूंग पंचायत मे बाहा पर्व हार्षोल्लास के साथ मनाया गया।पंचायत के माझी बाबा (मंंगल माझी)ने समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन जिसमे मुख्य अतिथि रहे। समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन जाहेर स्थाल पहूंते ही माझी बाबा एवं ग्रामवासियों ने स्वागत किये।समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर