बाबाजी के देबू त सब कुछ पइबू ……,
पियवा बिजेंद्र बनल बाड़े देख अबकी थानेदार
जमशेदपुर : शहर जंहा कल कारखानों के लिए चर्चित है वही जमशेदपुर कालाकारों का शहर भी है।जंहा एक से बढ़ कर एक कालाकार है, इस बार लोक गीत शहर के सुरों के जादू चलाने एवम लोगो के दिलो में अपनी आवाज के माध्ययम से बसने वाले गायक बिकेश सहाय एवम ज्योति पांडेय का वीडियो के साथ ( परिवार के साथ देख सकते है) लेकर आ रहे है। जिसके गीतकार है शहर के कई क्षेत्रों में अपना पहचान बनाने वाले बबुआ बिजेन्द्र कुमार ने लिखा है। इस वीडियो एलबम में शहर के कालाकार ने अभिनय किया है जबकि मुख्य थानेदार के रोल में बिजेंद्र कुमार ने निभाया है। जिसकी रिकॉर्डिंग जमशेदपुर के एडी स्टूडियो में हुई है। इस गीत की शूटिंग टेल्को थाना के पास, निलडीह,तारकम्पनी नया पार्क एवम द न्यू ऐरा होटल बिरसानगर में हुई है। यह गीत लगन को देख कर बनाया गया है। विडिओ आप परिवार के साथ देख सकते है। यह याशी कंपनी के द्वारा यूट्यूब पर जल्द ही आने होने वाला है।