बिरसानगर में नाला से नवजात का शव बरामद, क्षेत्र में हो रही है तरह-तरह की चर्चा

55

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के मोची बस्ती स्थित नाला से गुरुवार को एक नवजात का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बिरसानगर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज  भेज दिया है.

*तरह-तरह की हो रही है चर्चा*

जोन नंबर 2 और जोन नंबर 4 के  बीच नाला से नवजात मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. नवजात के बारे में लोगों का कहना है कि किसी ने अपना पाप छिपाने के लिए नवजात को रात के अंधेरे में नाला में फेक दिया होगा.

*घरों में दुबके रहे लोग*

घटना की जानकारी मिलने के बाद भी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में दुबके  रहे. जबकि आने-जाने वाले लोग वहां पर ठहरे थे और घटना की जानकारी थाने में जाकर दी. इसके बाद पुलिस पहुंची थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गीतकार तोमर सत्येन्द्र सिंह के लिखे छठ मईया के गीत यूट्यूब पर

Thu Oct 21 , 2021
जमशेदपुर : शहर के गीतकार तोमर सत्येन्द्र सिंह के लिखे छठ मईया के गीत की रिकार्डिंग आरा की सुप्रसिद्ध गायिका इशिता पहाडिया के आवाज में की गयी। सुपरस्टार गायक अभिनेता पवन सिंह के जगनाथ स्टुडियो आरा में रिकॉर्डिंग की गयी ।संगीत म्यूजिक चैनल के निदेशक सह एलबम के निर्माता जितेन्द्र […]

You May Like

फ़िल्मी खबर