जमशेदपुर:करीम सिटी कॉलेज मे स्पार्क (सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) के साइंस क्लब द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में लोगों की रुचि जागृत करने के लिए “साइंस फेस्टेबर” नामक एक हफ्ते का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका शुभारंभ बुधवार को किया गया| पहले दिन की शुरूआत ए.एम.यू के प्रिन्सिपल प्रोफेसर एम. एम सूफियाना के लेक्चर से हुई जिसका विषय साइंस एंड पीस था| इसका आयोजन गूगल मीट के द्वारा शाम के 7:00 बजे से हुआ| लगभग 100 से 106 दर्शक इसमें शामिल हुए |कार्यक्रम एक से डेढ़ घंटे के लिए चला| कार्यक्रम की शुरुआत कन्वेनर डॉ. एस. एम याहिया इब्राहिम ने अतिथि तथा सभी दर्शकों का स्वागत करते हुए किया| उसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज द्वारा साइंस फेस्टेबर के उद्देश्य की सराहना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई| कार्यक्रम के अतिथि ने विषय को और अधिक इंटरएक्टिव बनाने के लिए स्लाइड शो का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों में साइंस को लेकर उत्सुकता बढ़ाई | उन्होंने यह भी कहा कि साइंस हमें एक अच्छे भविष्य की ओर बढ़ने में हमेशा मदद करेगा| कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए उन्हें “स्वस्थ मन तथा स्वस्थ तन” के टिप्स भी दिए|
स्पार्क की असिस्टेंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री उज्जवला मालविका ने सभी दर्शकों तथा अतिथियों को शुक्रिया करते हुए कार्यक्रम का समापन किया|