



जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित चित्रगुप्त भवन परिसर में संस्था रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अनुराग प्रसाद वर्मा के देखरेख में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया। परिसर के खाली क्षेत्रों की जगह लम्बी झाडिय़ों व घने घासों ने ले लिया था जिसके कारणवश वहां के लोगों को भवन परिसर के आंतरिक हिस्सों में आवाजाही को लेकर काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था। कार्य के दौरान भवन के पिछले हिस्से में सुरक्षा उपकरणों की सहायता से लम्बी झाडिय़ों व घने घासों को हटाते हुए अनुपयोगी वस्तुओं को हटाने का कार्य संपन्न किया गया। इस नेक कार्य से चित्रगुप्त समिति ने बधाई दी है।