



जमशेदपुर : गोविंदपुर तीन तल्ला छठ व्रति संघ के बैनर तले छठ व्रतियों के लिए स्वामी शहजानंद सरस्वती क्लब के सामने कृत्रिम छठ घाट का निर्माण शुरु हो गया है. यहां करीब 7 सालों से छठ होता आ रहा है. पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा नेता सह समाजसेवी मुकेश ठाकुर के देखरेख में यहां बेहतर व बड़ा छठ घाट निर्माण कार्य शुरु हो गया है. कई कर्मचारियों को लगाकर गहरायी करायी जा रही है. यहां छठ व्रतियों के लिए घाट में समूचित पानी भरा जाएगा. इसके अलावा यहां सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी. अघ्र्य अर्पित कर व्रतियों के लिए चेंजिंग रुम की भी व्यवस्था की जाएगी. लाईटिंग के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी. यहां करीब 100 घरों के व्रती व उसके करीबी आते हैं. इसे सफल बनाने में मुख्य रुप से अजय दूबे, गोलु, कल्लु, मुन्ना यादव, सोनु सिंह, मनोज यादव, राजेश सिंह, जयकुमार, बसंत, शंभू सिंह, सिंटु, मूलचंद, नटवर आदि लगे हुए हैं।