जमशेदपुर/घाटशिला :घाटशिला प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में दीपावली पूर्व रविवार को एक शाम शहादत के नाम कार्यक्रम के तहत दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मऊभण्डार चौक पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सचिव रूपेश दूबे, मंतोष मण्डल, कमलेश सिंह, राहुल कुमार आदि के नेतृत्व में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अनुमंडलीय सचिव रूपेश दूबे ने कहा कि कोरोनाकाल में सैकड़ों पत्रकार समेत हजारों लोगों की जान गई। कई घर उजड़ गए। हाल के दिनों में बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में जवान एवं आम नागरिक शहीद हुए है। ऐसे परिवारों में दीपावली की रौनक फीकी पड़ गई है। कई पत्रकार साथी अब हमारे बिच नहीं रहे। ऐसे पीड़ित परिवारों का साथ देने तथा दिवंगतों की आत्म शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवारों को शक्ति दे तथा दिवंगतों को शांति प्रदान करें। इस दरम्यान बड़ी संख्या में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर अपनी संवेदना प्रकट की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ओपी प्रभारी सोनू कुमार, सुनील साव, संजय तिवारी, मुनिब शर्मा, बापी बनर्जी, संजीव सिंह तोमर, विजय सिंह, सत्ते सिंह, दीपा विश्वास, रमेश जयसवाल, माणिक महंती, प्रदीप सिंह तोमर, दीपक सिंह, राकेश बारीक, विनोद सिंह, सुमित कुमार, देवराज मुखर्जी, सुखेन दास, जनरैल सिंह, सिंदे सिंह, शेख तमिजुद्दीन, शेख उस्मान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Next Post
बहरागोङा प्रखंड के खेडुआ पंचायत अंतर्गत जयपुरा गांव मे उप स्वास्थ्य केन्द्र का मरम्मति कार्य का शिलान्यास करते विधायक समीर कुमार महान्ती
Sun Oct 31 , 2021