दीपावली पूर्व एक शाम शहादत के नाम कार्यक्रम के तहत प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने दिवंगतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

3

जमशेदपुर/घाटशिला :घाटशिला प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में दीपावली पूर्व रविवार को एक शाम शहादत के नाम कार्यक्रम के तहत दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मऊभण्डार चौक पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सचिव रूपेश दूबे, मंतोष मण्डल, कमलेश सिंह, राहुल कुमार आदि के नेतृत्व में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अनुमंडलीय सचिव रूपेश दूबे ने कहा कि कोरोनाकाल में सैकड़ों पत्रकार समेत हजारों लोगों की जान गई। कई घर उजड़ गए। हाल के दिनों में बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में जवान एवं आम नागरिक शहीद हुए है। ऐसे परिवारों में दीपावली की रौनक फीकी पड़ गई है। कई पत्रकार साथी अब हमारे बिच नहीं रहे। ऐसे पीड़ित परिवारों का साथ देने तथा दिवंगतों की आत्म शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवारों को शक्ति दे तथा दिवंगतों को शांति प्रदान करें। इस दरम्यान बड़ी संख्या में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर अपनी संवेदना प्रकट की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ओपी प्रभारी सोनू कुमार, सुनील साव, संजय तिवारी, मुनिब शर्मा, बापी बनर्जी, संजीव सिंह तोमर, विजय सिंह, सत्ते सिंह, दीपा विश्वास, रमेश जयसवाल, माणिक महंती, प्रदीप सिंह तोमर, दीपक सिंह, राकेश बारीक, विनोद सिंह, सुमित कुमार, देवराज मुखर्जी, सुखेन दास, जनरैल सिंह, सिंदे सिंह, शेख तमिजुद्दीन, शेख उस्मान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहरागोङा प्रखंड के खेडुआ पंचायत अंतर्गत जयपुरा गांव मे उप स्वास्थ्य केन्द्र का मरम्मति कार्य का शिलान्यास करते विधायक समीर कुमार महान्ती

Sun Oct 31 , 2021
जमशेदपुर :भवन निर्माण विभाग अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रखंड बहरागोङा के खेडुआ पंचायत अंतर्गत जयपुरा गांव मे उप स्वास्थ्य केन्द्र का मरम्मति कार्य का शिलान्यास नरियल फोङकर करते हुए विधायक समीर महान्ती जी।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,अरुण बारीक,मुखिया सुनील सिंह,निर्मल मुर्मू,आशीष गिरी,लालमोहन मुर्मू,जितेंद्र ओझा,राजीव लेंका,दुर्गा मन्ना,जगदीश साव,कमल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर