जमशेदपुर के सभी थाना क्षेत्रों में अस्थायी छठ घाट बनायेगी भाजपा-रघुवर दास

7

जमशेदपुर : जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव और महामंत्री राकेश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि महानगर भाजपा ने कोविड-19 के मद्देनजर जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अस्थायी छठ घाटों का निर्माण करने का निर्णय लिया है। भाजपा महानगर की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अस्थायी छठ घाटों का निर्माण कार्य राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के मार्गदर्शन में किया जायेगा।
महानगर भाजपा ने कोविड-19 के मद्देनजर जिन क्षेत्रों में अस्थायी छठ घाट निर्माण का निर्णय लिया है, उन क्षेत्रों के व्रतधारियों से आग्रह है कि वे हर हाल में कोविड-19 के मार्गनिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। उन्होंने अस्थायी बनाये जाने वाले छठ घाटों पर संबंधित थाना क्षेत्र के व्रतधारी भगवान भास्कर का अघ्र्य देने की अपील की है।
जिन थाना क्षेत्रों में अस्थायी छठ घाट का निर्माण होना है उनमें न्यू लेआउट सीतारामडेरा और देवनगर तीनकोनिया पार्क , बर्मामाइंस मंडल के ग्वाला बस्ती पार्क में चार घाट, बिरसानगर मंडल के सरकारी कुआं मैदान, जोन नंबर तीन, शिव मंदिर, (जोन नं. तीन), मोहरदा उडिय़ा स्कूल के पास, गोलमुरी मंडल के संझाली रोड, पुराना केबुल, आनंदनगर में सामुदायिक भवन के बगल में, ढाला रोड, टिनप्लेट मद्रासी क्लब के सामने, लोहार लाइन गोलमुरी, अस्पताल रोड, टिनप्लेट, न्यू केबुल टाउन, सी टाइप फ्लैट के सामने स्थान शामिल है। इसके अलावा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको ओल्ड दुर्गापूजा मैदान, झूला मैदान, 10 नंबर बस्ती, विद्या ज्योति स्कूल, 10 नंबर बस्ती, ब्राह्मणी रोड लंबा मैदान, डीएस ट्यूब बारीडीह कॉलोनी, बारीडीह बस्ती हरि मंदिर मैदान, बारीडीह बस्ती शांतिनगर शिव मंदिर के समीप पांडेय जी के घर के पास एवं बारीडीह डिस्पेंसरी के पीछे अस्थायी छठ बनाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक बैठक

Tue Nov 10 , 2020
जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक की गई। उपायुक्त द्वारा कोविड-19 के दौरान जिन-जिन विभागों में राजस्व संग्रहण में कमी आई है उनमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उन्होने जीएसटी के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठान/संस्थान […]

You May Like

फ़िल्मी खबर