जमशेदपुर: सोसाइटी फ़ॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा इंडक्शन मीटिंग आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा सत्र 2021-2024 के नए विद्यार्थियों को स्पार्क के स्थापना और संचालन के नियमो एवं स्पार्क के अंतर्गत आने वाले विभिन क्लब के बारे बच्चों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्पार्क के कन्वेनर डॉ. एस.एम.यहिया इब्राहिम और विभिन्न क्लब के मैंटोर उपस्थित थे। नए बच्चों में उल्लास और टैलेंट की लहर थी।कार्यक्रम की शुरुवात लॉजिस्टिक्स/एच आर सचिव सलोनी कुमारी ने अपने भाषण से सबका अभिनंदन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये|
स्पार्क के मुख्य आयोजक सचिव मनीष मुखी ने स्पार्क के अंतर्गत होने वाली सालाना गतिविधियों से सभी को अवगत कराया | संस्कृतिक सचिव आलिशा अली स्पार्क के पूर्व छात्रों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी को उनसे अवगत कराया| साहित्य सचिव कहकशां खानम ने
पिलरस ऑफ स्पार्क के माध्यम से स्पार्क के संचालन से संबंधित जानकारी साझा की| इस कार्यक्रम के स्पार्क के डांस व म्यूजिक क्लब के छात्रों ने अपने अपने क्लब को प्रस्तुत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया|, आखिर में बच्चो ने अपने क्लब के लीडर से मुलाकात की । बच्चों से आवेदन किया गया कि हर रविवार होने वाले स्पार्क के क्लब; लिटरेरी, ड्रामा, म्यूजिक, फाइन आर्ट्स के क्लास में शामिल हो । अंत में सहायक आयोजक सचिव उज्जवला मालविका ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।