जमशेदपुर : राज्य में त्रि-स्तरिय पंचायत चुनाव की तैयारियां जैसे-जैसे जोर पकड़ी रही है वैसे-वैसे भावी प्रत्याशियों के सांसे भी तेज हो रही है. पंचायत चुनाव के चार पदों में सबसे ज्यादा हाई प्रोफाईल सीट जिला परिषद सदस्य है । जिसपर सबकी निगाहें रहती है। जिला परिषद संख्या 5 में भाजपा के चार भावी प्रत्याशी है जो चुनावी कमर कस चुके हैं। इसमें गोविंदपुर मंडल के कोर कमेटी में हुए फैसले के तहत मात्र दो उम्मीदवार कमलेश सिंह व अरुण कुमार शामिल है। इन दोनों पर मुहर लगाने के लिए कल गुरुवार को होने वाले जिला कमेटी पर चर्चा होगी, जिसमें एक नाम पर ऑपचारिक मुहर लगेगी। इधर भाजपा घोड़ाबांधा मंडल से दो दावेदार पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद व पूर्व पार्षद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भगिना गणेश सोलंकी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनो ही जीत का दावा कर रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है इस क्षेत्र से जिप परिषद के लिए मुकाबला रोमांचक होने वाला है। बहरहाल अधिसूचना जारी होने तक दावेदार कम तथा बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन अंतिम फैसला चुनाव से होगा। यानि इस 5 नंबर सीट से जिप सदस्य कोई भाजपाई होगा अथवा अन्य जनता फैसला करेगी।