जमशेदपुर। हाई स्कूल गोपाबंधु विद्यापीठ, टेल्को का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टाऊन प्रशासन के हेड रजत कुमार सिंह,विद्यालय के सचिव वृंदावन साहू, प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, ए. बी.एम पी हाई स्कूल के हेड मास्टर जनार्दन गिरी, लक्ष्मीनगर की प्रिंसिपल श्री मती उमा रानी पांडे, विद्यासागर की प्रिंसिपल प्रतिभा वर्मा ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर एवं गुबारे फोड़ कर किया l
प्रथम दिन क्लास नर्सरी से पाँच के बालक- बालिकाओं के बीच मेढ़क -दौड़, ब्राइडल -मेकप, बोरा- दौड़, तीन- टांग दौड़, 50 मीटर दौड़, रेडी फॉर स्कूल तथा खो- खो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l
दूसरे दिन क्लास छ से आठ के बालक- बालिकाओं के बीच 100 मीटर दौड़, बैलेंस रेस विथ कैंडल, बैलेंस रेस विथ स्पून एंड मार्बल, शुज एंड सौकस् रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसके पूर्व छात्र- छात्राओं द्वारा ड्रिल एवं पैरेड का शानदार प्रदर्शन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -टाऊन-एडमीनिस्ट्रेन ,टाटा- मोटर्स के हेड रजत कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस विद्यालय के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है l इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक दिन यहाँ के विद्यार्थि प्रांतीय स्तर अपना परचम लहराएगें l विद्यालय के सचिव ने प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की l प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना व्यक्त किया l अन्त में विजेता प्रतिभागियो को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l
प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक सी.आर .मोहंती, एस. सी.नायक, बी.पी.पति, एल. के. गिरी, श्रीमती निकी स्वेता, श्री मती नीलम प्रभात, श्री मती सुनीता कुमारी,श्री मती पी.कमेश्वरी , एल. के. पटनायक, बी. बी .दास, पी. के. रौत्रे, महिमा कुमारी, कुमारी निवा का सहयोग सारानीय रहा l
विजेता प्रतिभागियो के नाम जिन्हें मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया —
नेहा गोराइ , इसीका लोहार , अमित परेरा , रोहन गोप ,मनीष तंतुबाई ,करण सिंह सरदार ,राधा परन , आयुष कुमार, राजेश महतो , आशीष महतो , मोहित कुमार, नंदिनी करूआ मुस्कान महाली कार्यक्रम की समाप्ति परेड के साथ किया गया