समाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधि के मंडल पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से पानी की समस्या को लेकर मुलाकात की

39

जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधि के मंडल पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से पानी की समस्या को लेकर संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में मुलाकात किया गया ।मुलाकात कर कहा कि परसुडीह,सुपोडेरा,सलगाझुरी, सरजामदा, बामनगोड़ा, राहरगोड़ा, तुपुड़ांग, गोविंदपुर इत्यादि क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से सप्लाई पानी नहीं आ रही है, पानी नहीं आने के कारण गांव के लोगों को 2 किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ रहा है, 3 दिन से पानी नहीं आने के कारण क्षेत्र के लोगों में पानी समस्याओं को लेकर हाहाकार मच गई है,बहुत जगह पानी की लीकेज की भी समस्या है, लिकेज को भी ठीक करने को कहा गया, इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिजली सटडाउन होने के कारण पानी की समस्या हो रही थी उसे ठीक कर लिया गया है, कल दिनांक 17 मार्च से पानी रेगुलर दिया जाएगा और जितनी जगह लीकेज है उसे भी ठीक किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा जी,लखन सामद, भूपति सरदार,सोनू श्रीवास्तव,
किशोर मुखी,कृष्णा हैंबरोम,छोटे सरदार, यासिर खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को शिव हनुमान मंदिर में अष्टजाम शुरू,24 घंटे का

Tue Mar 16 , 2021
जमशेदपुर : टेल्को स्थित बारीनगर से सटी शिवनगरी बस्ती के शिव हनुमान मंदिर में चौबीस घन्टों के अखंड संकीर्तन की शुरुआत आज मंत्रो जाप से शुरू हुआ । दो दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों कर लिए प्रसाद एवम के साथ भोग का भी आयोजन किया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर