इनर व्हील ने बनाया ऑक्सिजन बैंक

443

जमशेदपुर : कोरोना काल के दौरान कुछ मरीज़ों को सांस की तकलीफ होती है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत होती है ,कभी कभी ऐसे मे आपातकालीन स्थिति हो जाती है। ऐसे ज़रूरत के समय
इनर व्हील क्लब के मेंबर्स ने गरीबों और ज़रूरतमंदों लोगो के लिए ज़्यादा से ज़्यादा ऑक्सिजन सिलिंडर पहुचाने का लक्ष्य रखा है ।
जमशेदपुर के चारों इनर व्हील क्लब – इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ज़ेस्ट
इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने मिलकर एक ऑक्सिजन बैंक की स्थापना की। डॉ अमित मुखर्जी के देख रेख में यह ऑक्सिजन बैंक समाज के बीमार एवं ज़रूरत मंदों की सेवा में समर्पित किया गया।
एक नॉमिनल कॉस्ट एवं refundable security deposit दे कर इसको लोग ले सकते हैं।
इस ऑक्सिजन बैंक का उद्घाटन PDC श्रीमती अरुणा तनेजा एवं DISO श्रीमती अलोकानंदा बक्शी, चारों क्लब के प्रेसिडेंट -नविता प्रसाद, रमा खन्ना,प्रीति खरा,एवं निभा मिश्रा ने किया।
मेम्बेर्स का कॉन्टैक्ट नंबर–
9430136978,
8240512172
7766020109
9905798227

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्लाज़्मा कैम्प लगाने के लिए संस्था मानव रक्षक ने अनुमति मांगा ,डीसी से

Mon Sep 28 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्लाज़्मा की कमी को देखते हुए कॉरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों के जानकारी उपलब्ध करने और एक प्लाज़्मा कैम्प लगाने के सम्बंध में संस्था मानव रक्षक -(आल इंडिया रक्त सेवा) और द वन इंडिया पिछले गत 4 सालो से मिल कर लगतार रक्त सबंधित कार्य […]

You May Like

फ़िल्मी खबर