कोरोना को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि ज्वारा महोत्सव का होगा आयोजन-दिनेश कुमार

4

जमशेडोर : जमशेदपुर के श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी के समिति बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण स्थित भवन में किया गया,बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया,तीन वर्ष के अंतराल में होने वाले चैत्र नवरात्र ज्वारा पूजन की तैयारी को लेकर पूजा समिति का गठन किया गया तथा विभागों का बंटवारा किया गया,मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि पूजन के दरमियान बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नही दिया जाएगा,इस वर्ष 16 ज्योति कलश स्थापित किये जा रहे है,प्रत्येक संध्या को 6.30बजे आरती एवं आरती के उपरांत जश गीत स्थानीय जश गायन मंडली के द्वारा किया जाएगा,अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की कोरोना मानक को ध्यान में रखते हुए पूजन का आयोजन होगा,चैत्र नवरात्र को छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया जाता है,संध्या पूजन एवं अन्य चीजों पर समय का कड़ाई से पालन किया जाएगा तथा लोगो को जागरूक करना भी मंदिर समिति का कार्य होगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से दिनेश कुमार,ऐश राम साहू,मोतीलाल साहू,गंगा राम साहू,रामेश्वर साहू,सुकालू निषाद,गिरधारी साहू,महावीर प्रसाद,वीरेंद्र साहू,दयालु निषाद,शत्रुघन निषाद,जितेंद्र साहू,दीपक साहू,रोशन कुमार, फूलों देवी,मंजू साहू,जमुना निषाद,मंजू ठाकुर,पुष्पा निषाद,कलावती,नूतन साहू,सोनू साहू,प्रसाद कुमार,सूरज निषाद,नवीन कुमार,खलेश्वर साहू आदि काफी संख्या में मंदिर समिति के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजयुमो ने पूर्व सैनिकों का किया सम्मान, शहीदों के परिजन भी रहे मौजूद

Sun Apr 4 , 2021
मोदी सरकार ने देश के रक्षा बजट को बढ़ाया, वन रैंक वन पेंशन की वर्षों पुरानी मांग को किया पूरा: विद्युत महतो जमशेदपुर: भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर द्वारा देश के प्रति त्याग और समर्पण के लिए पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। रविवार को भालूबासा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर