जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इंटर स्कूल फेस्ट का आयोजन लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को करते हुए आ रहा है , मगर कोरोना महमारी की वजह से लिटिल फ्लावर स्कूल ने वार्षिक इंटर स्कूल फेस्ट क्वांटम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इसमें 17 आइसीएसई स्कूलों ने भाग लिया। इसमें विभिकिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर लोयोला स्कूल की टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। दूसरे स्थान पर हिलटॉप तथा तीसरे स्थान पर सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की टीम रही।
क्वाटंम में डिबेट, क्विज, कोडिंग, ई-पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, किएटिव राईटिंग, मीम मेकिंग, वीडियो मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुई। गूगल मीट व जूम का इस्तेमाल कर ये सभी प्रतियोगिताएं की गई।