शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के आवाहन पर शिवशिष्यों द्वारा वृक्षारोपण लगातार जारी

4

शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन, राँची के तत्वावधान में दीदी नीलम आनन्द जी की 67वीं जन्म दिवस के अवसर पर पूरे भारत एवं भारत देश के बाहर 21 जुलाई 2019 से 27 जुलाई 2019 तक वृक्षारोपण सप्ताह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे शिवशिष्यों की सक्रियता देखते ही बनती है। शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है।खास कर बिहार के जिस गांव में आप चले जाएं महिला और पुरुषों के हाँथो में फाउंडेशन का बेनर और वृक्ष इनदिनों जरूर दिखाई देगा ।ऐसा लग रहा है मानो लोगों में वृक्ष लगाने की होड़ मची हो ।कानो में एक ही नारा बार बार सुनाई दे जाता है “साँसे हो रही है कम, आओ वृक्ष लगाएँ हम” गाँव की हर गलियों में यह स्वर सुनाई दे रहे हैं।

पिछले दिनों हमारे संवाददाता किशनगंज और अररिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया ।

पेश है कुछ झलकियां

यह झलक है किशनगंज जिला अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के भोरहा पंचायत जो रतुआ नदी के किनारे नेपाल के सीमा पर अवस्थित है।यहाँ गोपाल जी टेढ़ागाछ से मुलाकात होती है। जो अपने कुछ साथी कृष्णा, महतो लक्षमण यादव, राजू कुमार, शीला देवी, राधा देवी, आदि के साथ हाँथो में पौधे लिए दिखाई दे जाते हैं ।

थोड़ा और आगे बढ़ने पर महिलाओं का एक झुंड पंक्तिबद्ध, हाँथो में छोटे छोटे पौधे लिए दिखाई पड़ती। पूछने पर एक बहन बताती हैं कि दीदी नीलम आनंद की 67 वीं जन्म दिवश पर हम सब वृक्ष लगाने जा रहे हैं। सब के सब उत्साहित आँखों मे अजीब सी चमक ।

 बढ़ने पर अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल के सैफगंज पंचायत और अर्राहा पंचायत के बिनोद अमोल अखिलेश मिठु शत्रुघन परमोद उमेश गोपाल नूतन नेहा कोशल्या सरस्वती सरिता अशोक आदि हाँथो में बेनर और वृक्ष कर साथ दिखाई दे जाते हैं।

 

दिनांक 23, 07 , 2019 रोज मंगलवार को परवाहा एवं हरिपुर पंचायत के पिन्टू रविन्दर अमरनाथ सुकदेव राजेश नीलम गायत्री गुड़ियाँ सीमा पप्पू आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला एवम पुरूष हाँथो में वृक्ष लिए दिखाई दे जाते है ।

दिनांक 24, 07 , 2019 रोज बुधवार को सिमरबनी पंचायत के बहन सुनिता भारती पुजा रंजनी अनिता अरविन्द संजय कृपानद बिपीन पिंटू आदि सैकड़ों की संख्या में शिवशिष्य एवम शिष्याओं का झुंड हाँथो में वृक्ष के साथ दिख जाते हैं।

इस संदर्भ में शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार अर्चित आनन्द ने कहा कि वर्ष 2030 तक विश्व की जनसंख्या के 8.3 अरब से अधिक हो जाने का अनुमान है, जिसके कारण उस समय भोजन एवं ऊर्जा की मांग 50ः अधिक तथा स्वच्छ जल की मांग 30ः अधिक हो जाएगी। भोजन, ऊर्जा एवं जल की इस बढ़ी हुई मांग के फलस्वरुप उत्पन्न संकट के दुष्परिणाम भी भयंकर हो सकते हैं। इस वर्ष गर्मी में सैकड़ों लोगों ने केवल लू लगने की वजह से अपनी जान गवाई है। आप हम जानते हैं कि प्रचंड गर्मी की वजह से बिहार के कई जिलों में सरकार को धारा 144 भी लगानी पड़ी थी। हमें वृक्षों को लगाना चाहिए साथ ही उनको बचाना चाहिए।

वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को वृक्षों से होने वाले लाभ से अवगत कराकर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। शिक्षा के पाठ्यक्रम में वृक्षारोपण को भी पर्याप्त स्थान देना होगा एवं पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना होगा। यदि हम चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो एवं जल की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता हो तो हमें पर्यावरण की सुरक्षा के साथ सामंजस्य रखते हुए संतुलित विकास की ओर अग्रसर होना होगा, इसके लिए हमें अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण का सहारा लेना होगा। आज हम सबों को ‘एके जॉन्स’ की तरह वृक्षारोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है जो कहते थे “मैं एक पेड़ लगा रहा हूँ, जो मुझे अपनी गहरी जड़ों से सामर्थ्य एकत्र करने की शिक्षा देता है”।
पिछले वर्ष हम सबने मिलकर लगभग पाँच लाख वृक्ष लगाया था और निरंतर इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दीदी नीलम आनन्द जी के 67वें जन्म दिवस के अवसर पर 21 जुलाई से 27 जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन, राँची के द्वारा लिया गया है। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन ने पुरे देश/विदेश में बीस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मुद्दे पर शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन पिछले कई सालों से लगातार आवाज़ उठा रहा है और इस दिशा में प्रयासरत भी है। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के बैनर तले पर्यावरण सुरक्षा के निमित्त कई कार्यक्रम जैसे –
‘‘साँसें हो रही कम, आओं वृक्ष लगायें हम’’, ‘‘वृक्ष है धरा के भूषण, करते दूर प्रदुषण’’ तथा ‘‘ये हैं हमारी साँसों के रक्षक, आओ बनें इनके संरक्षक’’ पूरे देश में आयोजित किये जाते रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड विधानसभा में झामुमो विधायकों का हंगामा, विपक्ष के निशाने पर सी पी सिंह

Thu Jul 25 , 2019
राँची :- झारखंड विधानसभा में गूंजे जय श्रीराम के नारे के बाद सत्‍ता पक्ष और विपक्ष में बढ़ी हुई तल्‍खी के बीच गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू हाेते ही 11:45 बजे तक स्‍थगित कर दी गई। स्‍पीकर दिनेश उरांव ने इसके बाद भी सदन की कार्यवाही चलाने की कोशिश की। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर