कोरोना काल में सेवा देने वाली संस्था को समानित किया-अल्पसंख्यक विकास मंच

123

मुस्कान ने कोरोना काल में खाद्य पदार्थ के साथ छात्रा की जान भी बचाई थी

जमशेदपुर: अल्पसंख्यक विकास मंच जिला पूर्वी सिंहभूम के संस्थापक अध्यक्ष अमीर अली अंसारी के द्वारा कोरोना काल में समाज को अपनी बेहतर सेवा उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं, कार्यकर्ताओं, एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया । अल्पसंख्यकों के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम 10 नंबर बस्ती खालसा क्लब सभागार में संपन्न हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गुड्डू गुप्ता,( समाजसेवी ) डॉ अरुण कुमार (अधीक्षक एमजीएम अस्पताल ) डॉ नकुल चौधरी (उपाधीक्षक एमजीएम अस्पताल ) महावीर मुर्मू (झामुमो केंद्रीय नेता) रजत सिंह (महाप्रबंधक टाटा मोटर्स टाउन एडमिनिस्ट्रेशन) आशीष हुसैन( पूर्व डीएसपी )डॉक्टर सबा सिद्दीकी (समाज सेविका ) अजय कुमार (थाना प्रभारी टेल्को) अरविंद कुमार (थाना प्रभारी गोलमुरी) की गरिमामय उपस्थिति में कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य के लिए झारखंड हुमिनिटी फाउंडेशन, अमन वेलफेयर ट्रस्ट ,एहसास , बरीनगर रिलीफ टीम, बिरसा जागृति सेवा समिति ,के गौतम घोष ,परितोष सिंह ,रानी गुप्ता ,मौसमी दास एमडी वाहिद अहमद ,शाही आदिल ,जावेद अख्तर, लक्ष्मीपति दास, रामानुज कुमार ,श्रीमती लक्ष्मी सरदार, ओम प्रकाश, श्रीमती सुनीता कौर, ज्योति कुमारी, स्वपन रविदास , महफूज आलम, एमडी वकार अहमद उर्फ रॉबर्ट, जनहित सेवा सामाजिक समिति ,राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन, तहरीक ए अदब कमेटी, सिख यूथ ब्रिगेड, अर्पण ,अंतरराष्ट्रीय संगठन मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण निरीक्षण, गुरुचरण सिंह बिल्ला ,गुरु रामदास सेवादल ,जसपाल सिंह, भगवान सिंह ,दीप सिंह ,ग्लोबल ट्रस्ट ,बप्पा मजूमदार, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ,मुस्कान तनाव निवारण संस्था के संयोजक प्रदीप सिंह इत्यादि। समाज सेवक एवं सामाजिक संस्थाओं को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया और भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक मोहम्मद निजामुद्दीन मोहम्मद मिर्जा कासिम खान अभिजीत बोस अमरजीत सिंह गिल जितेंद्र सिंह मेहरा मनजीत सिंह सतनाम सिंह नजर इमाम असलम खान परवेज अंसारी खुर्शीद अंसारी असगर अली ने अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन गुरदीप सिंह एवं आयोजक अमीर अली अंसारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन आमिर सोहेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बर्मामाइंस सी एस टाईप मुखी बस्ती में निमित्त नालियों के मरम्मती कार्य शुरू-महेश

Fri Dec 17 , 2021
जमशेदपुर:झारखंड प्रदेश मुखी समाज के प्रदेश सचिव महेश मुखी के प्रयास से कई वर्षों से जर्जर नालियों को जुस्को कंपनी के द्वारा पुना निर्माण का कार्य शुभारंभ किया गया इस जनहित कार्य में महेश मुखी ने बताया कई वर्षों से जर्जर अवस्था में नालियों की मरम्मत की करण के लिए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर