जमशेदपुर : इनर ह्वील क्लब जमशेदपुर ईष्ट ने मनीफिट बस्ती रजक समाज के महिलाओं तथा बच्चों के साथ मनाया दीपावली तथा बाल दिवस।
इस अवसर पर बच्चों को मिट्टी के दीये और पटाखे बांटें गए , उपस्थित सभी लोगों को मिठाईयाँ ,स्नैक्स आदि दिया गया कोविद 19 महामारी के वर्तमान स्थिति में कई प्रतिबंधों के बीच पटाखे पाकर बच्चे बहुत ही खुश हुए | बांटें गए पटाखें मिठाईयाँ आदि क्लब के सदस्य पुनम विग द्वारा स्पनसर किया गया| इस मौके पर पुनम विग, मजंरी भट्टाचार्य आदि मौजूद थे |


