जमशेदपुर:जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने शहर के नो इंस्पेक्टर का तबादला किया है।इसके तहत साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार को साइबर अपराध थाना भेज दिया है वहीं बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को साकची थाना को कमान सौंपी गई है. मानगो यातायात थाना प्रभारी नित्यानंद महतो को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. घाटशिला थाना प्रभारी इंद्रदेव राम को जादूगोड़ा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है वहीं जादूगोड़ा अंचल निरीक्षक शंभू प्रसाद गुप्ता घाटशिला थाना प्रभारी बनाए गए है. बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राजवंशी साइबर अपराध थाना भेज दिए गए है. साइबर अपराध थाना के राकेश कुमार को बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. साइबर थाना के ही कौशलेंद्र कुमार झा को बागबेड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है. रणविजय शर्मा को पुलिस केंद्र से मानगो यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।
शहर के नो इंस्पेक्टर का तबादला
