विवेक विद्यालय में अंर्तनिलय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ guy

4

विवेक विद्यालय में अंर्तनिलय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में अंर्तनिलय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में हुआ। जिसमें कक्षा ३ से कक्षा १२ तक के छात्रों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में छात्रों ने छाता पर अपनी कला का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में छिपी हुई रचनात्मक कौशल का विकास करना तथा झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करना था । इस प्रतियोगिता को ५ भागों में विभक्त किया गया, जिसमें निम्नलिखित प्रतिभागियों ने अपना स्थान प्राप्त किया:- *’ग्रुप A’* में प्रथम स्थान चंद्रिका गोप, द्वितीय स्थान सोमा रानी दास, *ग्रुप B* में प्रथम स्थान रोशन सिंह मुंडा, द्वितीय स्थान कुमकुम कुमारी, *’ग्रुप C* में प्रथम स्थान श्रेयसी पाल, एवं विशेष वास्के , द्वितीय स्थान निलम प्रिया , *’ग्रुप D* में प्रथम स्थान अंजली दानदपट , द्वितीय स्थान अनुष्का कुमारी , *’ग्रुप E* में प्रथम स्थान अंशु कुमारी और द्वितीय स्थान आस्था कुमारी को मिला । विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं अपनी कला कौशल में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया ।

4 thoughts on “विवेक विद्यालय में अंर्तनिलय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ guy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

International Association Of Lions Clubs, District 322A का District Conference "JOSH __Is High" का आयोजन

Sun Apr 9 , 2023
International Association Of Lions Clubs, District 322A का District Conference “JOSH __Is High” का आयोजन8 अप्रैल 2023 को The Wave International Resort , रांची टाटा हाईवे रोड( NH 33) जमशेदपुर में District Governor 2022-23 PMJF Ln Vivek Choudhary ke नेतृत्व में Cabinet Meeting से शुरू हुआ , उसके बाद पहला […]

You May Like

फ़िल्मी खबर