जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि टाटा कंपनी का विस्तारीकरण तेजी से बढ़ा है लेकिन डेढ़ लाख की आबादी में कई सड़कें थी लेकिन आज शहर की आबादी 20,00000 है और सड़क बंद कर दिया जाना यह अनुचित है। श्री सिंह ने कहा कि जुबली पार्क शेडयूल तीन की जमीन है और उसमें आने जाने वाले मार्ग भी शेडयूल तीन की जमीन पर आता है
उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी के कार्यालय हो या जमशेदपुर का मैप इस नक्शे में यह सड़क मार्ग को दर्शाता है जो आने वाले जाने वाले नागरिकों के लिए अंकित है। श्री सिंह ने बताया कि बीस अगस्त 2005 को टाटा लीज के इकरारनामा में स्पष्ट है कि झारखंड की सरकार एवं टाटा स्टील के बीच कि किसी भी जमीन schedule 1,2,3,4,5 को इंगित करते हुए पूरे मैप को बनाया गया था और यह इकरारनामा हुआ था। श्री सिंह ने कहा कि चाहे सरकार हो या टाटा स्टील के द्वारा इसके नेचर को किसी भी कीमत पर बदला नहीं जाता और ना ही बदल सकता है लेकिन दुर्भाग्य है इस शहर में जमीन के नाम पर सारे नेचर को मनमानी ढंग से परिवर्तन किया गया है।
श्री सिंह ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री जी को यह विचार करना होगा कि जहां पर भारत सरकार हो या राज्य सरकार नए मार्ग नए रास्ते का सृजन करता है वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर में समानांतर सरकार के तहत बर्षो से यहां के नागरिक आने जाने में उपयोग करता रहा हो उसे बंद कर दिया जाना बिल्कुल ही यह तानाशाही हरकत है आज शेड्यूल तीन की कई जमीनों को विद्यालय के नाम पर स्थानांतरण कर दिया गया जबकि यह विद्यालयों को सीएसआर के तहत स्कुल चलाना प्रबंधक का काम था आज उस नेचर को बदल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि मनमानी ढंग से प्रबंधक के द्वारा शेडयूल एक की जमीन को बिना टेंडर किए प्रकाश झा को दे दिया गया जिसका मामला आज भी माननीय उच्च न्यायालय मे मामला लम्बित है टाटा कंपनी का विस्तारीकरण हुआ जिसमें बिष्टुपुर साकची जाने वाली पहले ही चार रास्ते बंद कर दिया गया है जो साकची वर्कर्स फ्लैट बारी मैदान के बगल से था इसके बाद और एक रास्ता बंद कर देना बिल्कुल जनता के साथ जुल्म है
श्री सिंह ने कहा कि पहले के बारी मैदान को हटा कर दुसरा बारी मैदान बनाया गया पर आज के नये बारी मैदान मे प्रबंधक का साइकिल स्टैंड बन गया है ना वहां कोई खेल होता है और न कोई सभा होती है आज मानगो मे सिक्स लेन रोड बन जाने के बाद भी हर कोई व्यक्ति वहां के नागरिकों की दुर्दशा देख सकता है आए दिन जाम के कारण कई लोगों ने अपने प्राण गंवा दिए और जब कि कोरोनाकाल के बाद स्कूल कॉलेज खुल जाएगा तो क्या एक मात्र रोड स्ट्रेट माईल रोड यहां के नागरिकों का भार को ले सकता है यह सरकार को बताना होगा। श्री सिंह ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक एवं वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं क्या वे जनता के साथ में कुठाराघात कर रहे हैं या इसमें फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं और जुबली पार्क सड़क बंद हो कदमा, बिष्टुपुर सोनारी की जनता या आदित्यपुर की जनता से धोखा हो क्या यह चाहते हैं क्या वे मैच फिक्सिंग कर चुके हैं यह याद होना चाहिए कि मात्र छह वर्ष के अंदर में एक हजार से अधिक लोग इसी शहर में सड़क दुघर्टना के कारण मारे गए हैं और यह सूचना के अधिकार के तहत 2014 में प्रकाशित किया जा चुका है। माननीय उच्च न्यायालय में भी मामला गया था न्यायालय ने फटकार लगाई थी और इसके विरोध में 2014 को पूरे शहर में फ्लाईओवर के नाम पर बंद किया गया था तभी से इस सड़क का चौड़ीकरण होना प्रारंभ हुआ था और आज पुनः एक बार सड़क को बंद किया जाना टाटा प्रबंधन की साजिश का पुरजोर विरोध किया जायेगा
श्री सिंह ने कहा कि जुबली पार्क का विस्तारीकरण हो रहा है मैं इसका स्वागत करता हूं पर उसके पहले इस शहर को नया सड़क और नई सड़क का मार्ग प्रशस्त किया जाए और सरकार इसमें हस्त्क्षेप करे अन्यथा जमशेदपुर के नागरिकों के आहवान पर जमशेदपुर के भविष्य को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।