क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती देश- विदेश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय जन महासभा के लोगों ने मनायी

311

जमशेदपुर. भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बारे में बताते हुए कहा कि 27 फरवरी सन 1931 को चंद्रशेखर आजाद अल्फ्रेड पार्क में अपने एक साथी के साथ बैठे थे । उसी समय उनको अंग्रेज सिपाहियों ने घेर लिया और तब उन्होंने संघर्ष करते हुए अंतिम गोली अपनी कनपटी में दाग ली ।

अल्फ्रेड एक अंग्रेज अधिकारी था जो 1870 में भारत आया था । उसी के नाम पर पार्क का नाम पड़ा था । स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात इस पार्क का नाम चंद्रशेखर आजाद पार्क किया गया ।

श्री पोद्दार ने बताया कि विगत के कुछ वर्षों से इस पार्क में विधर्मियों के द्वारा कब्र व मजारें बनाई जा रही है और इस प्रकार इस पार्क को दखल करने की साजिश की जा रही है । इस ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट किया जा रहा है । इसके लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुकदमा चल रहा है ।इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रयागराज नगर निगम के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद पार्क से जुड़े कागज उद्यान विभाग से गायब है । इस प्रकार माना जा रहा है कि इसके पीछे वे जमीन जिहादी है जिन्होंने इस पार्क पर कब्जा करके मस्जिदे एवं मजारें बनायी है । अब वहां शव भी दफनाए जा रहे हैं ।

विदित हो कि चंद्रशेखर आजाद पार्क 133 एकड़ भूमि में फैला हुआ है ।
जानकारी के अनुसार लगभग 25 – 30 साल पहले वहां मजार बनाई गई थी । तब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तोड़ने का आदेश भी दिया था लेकिन इसका पालन नहीं हो सका क्योंकि उस समय ऐसे लोगों की सरकार थी जो इनको बढ़ावा देते रहे है ।
मजार को तोड़ने के आदेश का पालन तो नहीं ही हुआ बल्कि और भी मस्जिदे बना दी गई
आज वहां लगभग बीस मजारे एवं 3 मस्जिदे बनाई जा चुकी है ।

लगभग 4 माह पूर्व एक मुकदमा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हमारे परिचित सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह बिसेन के द्वारा फिर से दाखिल करवाया गया है ।

कहा कि इतने महान स्वतंत्रता सेनानी से जुड़े इस पार्क पर अतिक्रमण होना मामूली घटना नहीं है । एक साजिश के तहत एक वर्ग ने इस पर कब्जा किया और जिनके ऊपर अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी थी उन्होंने अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर चुप्पी साध ली ।

भारतीय जन महासभा ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बनाई गयी अनेक कब्र एवं मस्जिदों पर अत्यंत ही दुःख प्रकट किया है ।

भारतीय जन महासभा ने मांग की है कि चंद्रशेखर आजाद पार्क से संबंधित जो कागजात गायब हुए हैं उनकी केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच करवा कर दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए ।

चंद्रशेखर आजाद की जयंती देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मनाई गयी । जयंती मनाने वालों में प्रमुख रुप से श्री पोद्दार के अलावे नभ्य पोद्दार , प्रमोद कुमार खीरवाल , अरविंदर कौर , सुजीत कुमार , संतोष कुमार मिश्रा , अर्चना बरनवाल , भुवनेश्वरी मिश्रा , बिंदु सिंह , सिद्धि सिंह , रामचंद्र राव व उनके सुपुत्र ,
दुर्गा पूजा मैदान , आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावां में आयोजित समारोह में श्री प्रकाश मेहता के अलावे श्रीमती मंजू ठाकुर , क़ृषु व रोनित जोशी ने चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डाला
श्रीमती मंजू ठाकुर ने बच्चों के बीच चंद्रशेखर आजाद की जीवनी की पुस्तक पढ़ने हेतु भेंट की ।
बच्चों ने भी उत्साह पूवँक भाग लिया तथा बोलने का अच्छा प्रयास किया ।
इसमें अरविंद पंडित , विजय कुमार , विजय सिंह , रंजन सिंह , हेमंत ठाकुर , अनिल चौधरी , रविंद्र सिंह , शशि श्रीवास्तव , राजा घोष एवं बच्चों में प्रिया जोशी , विष्णु त्रिपाठी , शुभम सिंह , हरेश कुमार सिंह , गव्य दीप , सरलोक दीप , रोनिव जोशी व रंजन सिंह ,
नागपुर महाराष्ट्र से श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल , श्रीमती अनुसूया अग्रवाल ,
सिंगापुर से श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी ,
युगांडा अफ्रीका से श्री ए. के. जिंदल ,
गुरुग्राम हरियाणा से डॉ प्रतिभा गर्ग ,
मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध ,
गोड्डा झारखंड से वासुदेव पंडित , राजीव पंडित , मनोज पंडित
प्रयागराज से मधु शंखधर स्वतंत्र , नंदिता दास , अतुल गुप्ता ,
इंदौर मध्य प्रदेश से ओम प्रकाश गोयल
भागलपुर बिहार से काजल सिन्हा
पाकुड़ झारखंड से कृष्णा कुमार साहा ,
दरभंगा बिहार से आर. के. राही के द्वारा बायो वाटिका कोचिंग सेंटर में 8 -10 बच्चों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई
नई दिल्ली के उत्तम नगर नामक उपनगर में स्थित ‘विपिन गार्डन’ कालोनी में भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीप शेखर सिंहल जी के प्रयासो से अनेक स्थानों पर चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनायी गई जिसके अनुसार
निर्मला सोशल एंड एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन
श्री गोविंद जायसवाल , समाज सेवक आम आदमी पार्टी
श्री शंकर यादव आदर्श विकास एवं कल्याण समिति
श्री प्रमोद कुमार वर्मा , मित्र सहयोग
श्री शैलेश सिन्हा क्वेस्ट एडुवेन्ट्रेस
सचिन राजपूत , राजपूत समाज
चंद्रशेखर आजाद युवा परिषद , लक्ष्मी सागर दरभंगा के महासचिव अनुराग कुमार के द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि एमएमटीएम कॉलेज दरभंगा के प्रो० सुमन कुमार झा थे व दीपक कुमार झा , मनीष कुमार झा , प्रवीण कुमार , दीपक कुमार करण , उज्जवल कुमार , श्यामसुंदर , चितरंजन , सुभाष कुमार समेत अन्य 50 से 60 लोग
शिव गुरु कंप्यूटर सेंटर बड़हिया लखीसराय श्री पीयूष कुमार झा के नेतृत्व में डॉ रामप्रवेश सिंह सहित दर्जनों छात्र- छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की
आदि के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित है ।
भारत के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ विदेशों में भी कुल 29 स्थानों पर चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई ।
आज भारतीय जन महासभा के द्वारा मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की जयंती में लगभग 160 से 170 लोगों ने भाग लिया ।

यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाइगर्स क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में भारत के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 115वी और भारतीय क्रांति के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर की 165वी जयंती कदमा के मिलन समिति मैदान में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया

Fri Jul 23 , 2021
जमशेदपुर :टाइगर्स क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में भारत के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 115वी और भारतीय क्रांति के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर की 165वी जयंती कदमा के मिलन समिति मैदान में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस […]

You May Like

फ़िल्मी खबर