: जमशेदपुर : देश के आजाद सिपाही जिनके कण कण में आजादी के भाव रहा हो ब्रिटिश हुकूमत के लिए खौफ हो वैसे पण्डित चन्द्रशेखर आजाद के जयंती पर ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा वृद्धा आश्रम आशीर्वाद भवन जमशेदपुर में फल वितरण कर यह संकल्प लिया कि हर आजाद भारत के सपना देखने वाले शहीदों की श्रधांजलि ऐसे ही वृद्धा आश्रम में आकर मनाई जायेगी क्योकि कम से कम उनके जयंती पर ऐसे माताओ और बुजुर्गों के बीच उनके चेहरे पर दो वक्त की खुशियां देख आत्ममुग्ध हो जाता है, साथ ही श्री तिवारी ने कहा कि एक वो शहीद थे जो इस देश को अपना माँ समझ उनकी रक्षा के लिये अपने प्राण की आहुति दे दिए और आज के युवाओ के लिए प्रेरणा ही नही बल्कि युग पुरुष है परन्तु आज के येसे पुत्र जो अपने माता पिता के लिए आश्रम की व्यवस्था करने को विवश कर दिए बल्कि वैसे आश्रम में पहुचा अपनी नाकाबिलियत को परिभाषित कर रहे है क्या बीत रही होगी उन शहीदों के आत्मा पर जिनके सोच अखण्ड भारत मे इस मातृभूमि को अपनी माँ अपना जननी समझ अपने प्राण दे दिए थे ,ब्राह्मण युवा शक्ति संघ हर वर्ष इस पुनीत अवसर पर यहां आएगी और इन अभिभावकों के बीच अपनी श्रद्धा रख इनके आशीर्वाद प्राप्त करने का कार्य करेगी ।
इस आयोजन में मुख्य रूप से अरुण शुक्ला ,विजय तिवारी,सन्तोष जोशी,हेमन्त पाठक,पवन ओझा,निरज दुबे,समेत अन्य मौजूद रहे।