जमशेदपुर/ पोटका :पोटका थाना क्षेत्र में सौ बोरा गेहूं बरामद हुआ था जिसके बाद घटना को आज लगभग 4 महीना हो चुका है मगर अब भी गेहूं का कालाबाजारी करने वाला मुख्य सरगना पहुंच से बाहर है जिससे इस क्षेत्र में गेहूं और चावल की कालाबाजारी करने वाला मुख्य आरोपी का पता नहीं चल पाया है जिसके कारण गरीब कार्ड धारियों को अनाज नहीं मिल पा रहा है या कम वजन दिया जा रहा है यह तभी बंद हो सकता है जब गेहूं और चावल की कालाबाजारी करने वाला मुख्य सरगना सलाखों के पीछे होगा।
Next Post
समाजिक सेवा संघ और क्राइम चेक ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया
Tue Dec 29 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर की समाजिक सेवा संघ और क्राइम चेक ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा राहरगोडा निवासी बीरबल भूमिज का देहांत हो जाने के बाद उनके दाह संस्कार की व्यवस्था उनके परिवारों को दी गई साथ ही श्राद्ध भोज कराने का जिम्मा उठाया गया। जिसमें राजेश सामंत, मोहन भगत, मनव्वर हुसैन,स्वपन करवा, […]
