कारगिल का युद्ध भारतीय सेना की पराक्रम की गाथा है-परिषद

7

जमशेदपुर : 1999 के भारत पाकिस्तान कारगिल युद्ध पाकिस्तान की छद्म नीति के ऊपर भारतीय सेना की अपूर्व पराक्रम की अमर गाथा है, यह बात कारगिल विजयोत्सव की 21वी वर्ष गांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के महामंत्री अनिल सिन्हा ने कही ,उन्होनो बताया कि आज सहर का पूर्व सैनिक समाज और शहर का देश भक्त परिवार कारगिल के शहीदों एवम उनके परिवारों तथा वीर योद्धाओं के पराक्रम को नमन करता है।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश बिमल ओझा ने किया बल्कि स्वागत भाषण संगठन के अध्यक्ष तापस मजूमदार ने दिया, इसके पश्चात वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल का वातावरण देशभक्तिमय हो गया। इस अवसर पर संगठन के नए सदसय के रूप में भारतीय नौशेना से सेना निवृत प्रवीण पांडेय का जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार ने कहा- ऐसे युद्ध को स्मरण करना देश के युवाओं के लिए प्रेरक अनुसासन और देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। कोविड 19 के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए सभी ने मास्क सामाजिक दूरी पालन किया साथ ही एक एक बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे सिद्धनाथ सिंह, आर पी सिंह, नवीन कुमार , भुवनेश्वर पांडेय, नीरज, संतोष यादव, काजू सैंडिल, विष्णुदेव प्रसाद, कृष्णमोहन सिंह, किशोरी प्रसाद, सुभाष, भूपेंद्र, दयानंद सिंह, मोहन दुबे,घनश्याम यादव ,लाल बाबू, अजय सिंह,शशि, जितेंदर सिंह सही 50 से अधिक पूर्व सैनिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वo युगल किशोर यादव के परिवार से मिले मंत्री बादल

Sun Jul 26 , 2020
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के माननीय कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जमशेदपुर के हुरलुंग स्थित स्व० युगल किशोर यादव पूर्व संयुक्त महामंत्री टेल्को युनियन सह पूर्व टेल्को प्रखण्ड के अध्यक्ष के आवास पर पहुँच कर उनके परिजनों से मिले। स्व० युगल किशोर यादव के पुत्र विनोद यादव, भतीजा ज्योतिष यादव सहित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर