करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर, जश्न- ए- ऊर्दू का ऑनलाइन आयोजन

1

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. मोहमद रियाज़ के सान्निध्य और स्पार्क(सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर)के निर्देशक याहिया इब्राहिम की अगुवाई में बीते गुरुवार को 57वें संस्थापक दिवस के उपलक्ष में जश्न – ए- ऊर्दू का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मेज़बानी डॉ एसएम याहिया इब्राहिम के द्वारा किया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य करिमियन ट्रस्ट के संस्थापक सैयद तफज्जुल करीम के असीम योगदान को दृष्टिगत करना एवं
उनका श्रद्धा सहित स्मरण करना साथ ही ऐसे महानुभाव को श्रद्धांजलि अ्पित करना था। कोविद 19 के सभी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करने वाली इस शुभ संध्या जिसमे विभिन्न मनमोहक ग़ज़ल गायन प्रस्तुति ने आज के दिन को और भी अधिक प्रभावशाली बना दिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एक दिल दहला देने वाले प्रार्थना गीत द्वारा की गई थी, जिसके बाद एक और शानदार प्रदर्शन हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागी एक समूह के रूप में एक साथ आए थे। धृतिमान ने अपने दो बैक टू बैक प्रदर्शनों की उल्लेखनीय प्रतिभा के साथ कार्यक्रम के आकर्षण में इजाफा किया था। इस कार्यक्रम के एक अन्य कलाकार आदित्य ने इस घटना को अपनी रमणीय और मनमोहक ग़ज़लों से एक पायदान ऊंचा उठा दिया। वयोवृद्ध चंदन ब्रह्मा सर और पंकज झा सर ने अपने आत्मीय गज़ल प्रदर्शन से माधुर्य और सद्भाव से भरा माहौल का निर्माण किया।स्पार्क के संगीत समूह द्वारा जश्नएउर्दू संकल्पित किया गया , चंदन ब्रह्मा और जितेश सहाय के भी भूमिका अचर रहा।प्रदर्शन करने वाले समूह में कॉलेज के छात्र, सौरव पाल, नंदिनी कुमारी, शोभा गुप्ता, सुमन कुमारी, प्रेरणा पांडे, जय प्रकाश, आतिफ फरहान, अजय त्रिपाठी, धीरज पांडे, प्रवेश कुमार और धृतिमान मंडल शामिल थे।मौके पर करीमियन ट्रस्ट के वर्तमान सचिव डॉ मोहम्मद ज़करिया,करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ रियाज़ मोहमद अनवर अदीब (उर्दू कवि), . राजन सर(केसियो वादक),रत्नेश कुमार(ऑर्गन वादक), जीतेश सहाय, डॉ एसएम याहिया इब्राहिम, प्रो. साकेत एवं कॉलेज के और भी कई प्रोफेसर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पार्क के मुख्य सचिव रितम नंदी,सचिव एकता डोगरा, सांस्कृतिक सचिव नफीस मुस्तफा,मानव संसाधन सचिव मेहंदी रजा एवं स्पार्क के सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक हुई

Thu Jan 21 , 2021
जमशेदपुर:जमशेदपुर के टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नवंबर 2020 और दिसंबर 2020 में जमा हुए सभी आवेदनों पे विचार विमर्श किया गया। जिसमें नवंबर में कुल 27 आवेदनों में से 18 और दिसंबर में कुल 18 में से 12 को नियमानुसार उचित पाया गया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर