जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के द्वारा लाॅकडाउन के दौरान अपने खाली समय को बर्बाद करने के बजाय नई जानकारियाँ अर्जन करने मे लगाने की पहल की गई है| विभागाध्यक्ष डॉ एस एम यहीया इब्राहिम ने अंग्रेज़ी साहित्य मे रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 15- दिवसीय कोर्स का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल मीट के द्वारा आयोजन किया है | इस कोर्स के द्वारा छात्रों को अंग्रेजी के रेनेसां काल (पुनर्जागरण काल), उस दौर के इतिहास, साहित्य, आदि से अवगत कराया जाएगा | इस कोर्स की अवधि 24 मई से 10 जून तक है जिसमें 140 बच्चों को भाग लेने की व्यवस्था है | इस कार्य हेतु करीम सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने इस क्षेत्र में माहिर प्रोफेसरों का चयन किया है जिससे कि छात्र उनसे सहज रूप से जुडाव महसूस कर सके | प्रोफेसर पुष्पिन्दर सयाल उस दौर के इतिहास के बारे में, प्रोफेसर असिम सिद्दीकी पुनर्जागरण से जुड़े, डॉ. सना फातिमा उस दौर के साहित्य, डॉ. हुंमा याक़ूब, डॉ. सिद्धार्थ बिस्वास, डॉ. नरेश कुमार उस दौर मे लिखे गए पद्य, गद्य और नाटकों पर क्रमशः जानकारी साझा करेंगे| इसके अलावा प्रोफेसर नंदिनी साहू, प्रोफेसर एस नौशाद अहमद, प्रोफेसर सुनीज कुमार शर्मा, सुश्री कल्याणी राजन, डॉ. धुरर्जाति शर्मा, श्री गौतम गोसाल, प्रोफेसर ए. आर. किदवई, श्रीतन्वी चक्रवर्ती भी पुनर्जागरण काल से जुड़े कला, भूगोल-शास्र, भौतिक विज्ञान, सुधार, मानवतावाद आदि से जुड़ी जानकारियों से छात्रों को अवगत कराएंगे | इस कोर्स में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, अंग्रेजी विभाग से जुड़े प्रोफेसर ए. के. दास, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. बासुधारा रॉय, साकेत कुमार का अहम योगदान है | पूरे कोर्स के दौरान तकनीकी पर्यवेक्षण की पूरी जिम्मेदारी शुभम कुमार पाती पर रहेगी | इस पूरे को सफलतापूर्वक पूरा कर टेस्ट में भाग लेने वाले हर एक विद्यार्थी को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा|
लॉकडाउन में करीम सिटी कॉलेज की अंग्रेजी विभाग नई जानकारियां हासिल करने में जुटी
